आदर्श शिव बाबा घाट शोहरतगढ़ पर धूमधाम से हुई छठ पूजा , भक्तों ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल समाज

खुनुवां बाई पास शोहरतगढ़ स्थित आदर्श शिव बाबा मंदिर पोखरा घाट पर छठ पूजा के दौरान आकर्षक ढंग से सजाई गई छठी मइया की झांकी

एम एस खान

सिद्धार्थ नगर,20 मई।इण्डो नेपाल पोस्ट

भगवान भास्कर के उपासना के पर्व छठ पूजा के अवसर पर बाई पास मार्ग नगर पंचायत शोहरतगढ़ के आदर्श शिव बाबा घाट पर शुक्रवार को शाम भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन की सामग्री के साथ उपस्थित होकर छठ माता की पूजन अर्चन किया। सभी लोगों को पूजा कार्यक्रम स्थल पर कोविड -19 का पालन करते हुए मुँह नाक पर मास्क लगाने और सोशल डिस्टनसिंग के पालन करने की अपील होती रही। नगर पंचायत प्रशासन की ओर से छठ पूजा घाट पर लोगों को आवश्यकता अनुसार मास्क वितरण के साथ साथ सेनिटाइजर की व्यवस्था भी कोरोना वायरस बचाव के लिए किया गया।

भैया दूज के दूसरे दिन शुरू होने वाले चार दिवसीय छठ पर्व के दौरान घाट को नगर पंचायत प्रशासन द्वारा नगर अध्यक्ष बबिता कसौधन की देख रेख में वेदियों के निर्माण, पोखरा घाट को आकर्षक ढंग से सजाने के साथ साथ साफ़ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रहा। घाट की सुंदरता, आकर्षक ,सुसज्जित व व्यस्थित दृश्य से हर कोई प्रभावित रहा। नगर विस्तार सीमा से शामिल हुए गड़ाकुल गांव के पोखरा तट की भी साफसफाई नगर पंचायत प्रशासन ने कराया, ताकि भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। घाट स्थल व आस पास का क्षेत्र छठी मईया के गीतों से भक्तिमय रहा। श्रद्धालुओं ने अस्तलचामी सूर्य को अर्घ्य देकर पूजन अर्चन करते हुए अपनी मुरादे मांगी। अर्घ्य देते समय पूरा घाट छठ माता की जय जयकार से गूंज उठा। विधि विधान से छठ माता के पूजन के लिए नगर के भारी संख्या में श्रद्धालु दोपहर के समय से ही डाल सजाकर , ढोल नगाड़ा ,गाजा बाजा के साथ घाट पर इकट्ठा हुए। छठ पूजा कार्यक्रम का सुचारू रूप से संचालन हियुवा नेता व नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि सुभाष गुप्ता ने किया।
छठ पूजा कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष बबिता कसौधन, हियुवा नेता सुभाष गुप्ता,सौरभ गुप्ता , कमलेश कुमार, जगदम्बिका त्रिपाठी, सांसद प्रतिनिधि सूर्य प्रकाश पांडेय , वीरेन्द्र गुप्ता ,अनिल अग्रहरि, बनवारी लाल गुप्ता, घनश्याम गुप्ता , शिव बाबा मंदिर समिति अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, महामंत्री सतीश मित्तल, कोषाध्यक्ष महावीर प्रसाद वर्मा, सुभाष अग्रहरि, वृजेश वर्मा, अनूप कशौधन,पशुपतिनाथ रौनियार,राहुल गुप्ता, संजीव जायसवाल, रवि अग्रवाल, , दुर्गा प्रसाद पटवा, शिव शंकर उमर, , कृष्ण कुमार अग्रवाल , अफसर अंसारी, कन्हैया लाल, केशव दास ,फूल चन्द्र,राजू वर्मा, संजय वर्मा, सोनू निगम, अधिशाषी अधिकारी शिव कुमार आदि के अलावा उपजिलाधिकारी शिव मूर्ति सिंह , तहसीलदार धर्मवीर भारती, पुलिस क्षेत्राधिकारी राणा महेंद्र प्रताप सिंह, सबइंस्पेक्टर विक्रम अजीत राय, थानाध्यक्ष राजेन्द्र बहादुर सिंह सुरक्षा जवानों के तैनात रहे। निशा, संध्या समेत दर्जनों महिला पुलिस कर्मी भी घाट पर सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने में योगदान देने में जुटी रहीं।

Loading