बलरामपुर:गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड निर्वाचन के लिए एक दिसम्बर को दस बूथो पर 1131 मतदाता डालेगे वोट

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत राजनीति शिक्षा

फरीद आरज़ू

बलरामपुर,28 नवम्बर। इण्डो नेपाल पोस्ट


गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड निर्वाचन के लिए बलरामपुर जिले मे दस बूथ बनाए गये है,जहाँ आगामी एक दिसम्बर को 1131 वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेगे।

मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली ने शनिवार को यहाँ यह जानकारी दी।उन्होने बताया कि गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड निर्वाचन के लिए आगामी एक दिसम्बर को वोट डाले छायेगे।जिसके लिए सभी तैयारिया पूरी कर ली गई है।जिले मे कुल 10 बूथ बनाए गये है।जहाँ 1131 वोटर अपने मतो का इस्तेमाल करेगे।इनमे 951 पुरूष मतदाता और 180 महिला वोटर शामिल है।

उन्होने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र मे 8 और नगरीय क्षेत्र मे 2 बूथ बनाए गये है।मतदान को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिले को 10 सेक्टर और तीन जोन मे बाटा गया है।जिसके लिए 10 सेक्टर मजिस्ट्रेटो की तैनाती की गई है।

उन्होने बताया कि चुनाव सम्पन्न कराने के पश्चात सभी मतपेटिकाओ को जिला निर्वाचन कार्यालय पर एकत्र कर सेक्टर मजिस्ट्रेट और पीठासीन अधिकारी की उपस्थिति मे गोरखपुर मे जमा कराया जायेगा।

Loading