किसान आंदोलन:बलरामपुर में पूर्व मंत्री एस पी यादव समेत 15 सपा नेता हिरासत में

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत राजनीति

फरीद आरज़ू की रिपोर्ट

बलरामपुर,14 दिसम्बर।इण्डो नेपाल पोस्ट


उत्तर प्रदेश के बलरामपुर मे किसानो के समर्थन मे जिला अधिकारी के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने जा रहे पूर्व मंत्री डा०एसपी यादव सहित समाजवादी पार्टी के पन्द्रह नेताओ को पुलिस ने सोमवार को हिरासत मे ले लिया।

देश मे जारी किसान आन्दोलन के समर्थन मे सोमवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री डा०एसपी यादव के नेतृत्व मे पार्टी के अन्य नेता उनके कैम्प कार्यालय पर एकत्र हुए।पूर्व मंत्री की अगुवाई मे कलेक्ट्रेट कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन के लिए कूच करने से पहले ही भारी संख्या पुलिस बल ने मौके पर पहुच कर उन्हे आगे बढने से रोक दिया।

इस दौरान पूर्व मंत्री डा०एसपी यादव सहित करीब पन्द्रह सपा नेताओ को पुलिस ने हिरासत मे लेकर पुलिस लाइन ले आई।पूर्व मंत्री डा०एसपी यादव ने कहा कि देश की मौजूदा सरकार सिर्फ अडानी और अम्बानी के इशारे पर काम कर रही है।किसान विरोधी कानून केवल दोनो उद्योगपतियो को फायदा पहुचाने के लिए लाया गया है।इससे किसानो का भला होने वाला नही है।उन्होने कहा कि सरकार के इशारे पर समाजवादी पार्टी के नेताओ को हिरासत मे लेकर किसानो के समर्थन मे विरोध प्रदर्शन के उनके वैधानिक अधिकार का हनन किया जा रहा है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर वरूण कुमार ने बताया कि समाजवादी पार्टी के 15 नेताओ को हिरासत मे लिया गया है।सभी लोग किसान आन्दोलन को समर्थन देते हुए ज्ञापन देने जा रहे थे।पूरी तरह शान्ति व्यवस्था कायम है।

Loading