बलरामपुर:स्टैंडर्ड एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी ने बांटे कंबल

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत समाज

बलरामपुर,23 दिसम्बर।इण्डो नेपाल पोस्ट

स्टैंडर्ड एजुकेशनल इंस्टीट्यूट लालपुर मटेहना गैसड़ी में स्टैंडर्ड एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी ने निर्धन एवं निराश्रित लोगों को क्षेत्र में पड़ रही हाड़ कपाती ठंड से बचाने के अपने छोटे से प्रयास में क्षेत्र के अति निर्धन एवं निराश्रित लोगों को चिन्हित कर कंबल वितरण हेतु विद्यालय परिसर में एक कंबल वितरण समारोह आयोजित किया। जिनमें पूर्व से चिन्हित पात्रों को कंबल उपलब्ध कराकर उन्हें इस भीषण ठंड से बचाने का प्रयास किया।

समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में जनपद बलरामपुर के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर तारिक़ अफजल सिद्दीकी, एवं अतिथि के रूप में समाजसेवी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉक्टर अब्दुल्लाह खान राऊफ, हिंदुस्तान के मशहूर शायर एंव चिकित्सा डॉ अफ़रोज़ तालिब, वरिष्ठ समाजसेवी एवं संस्था संरक्षक मोहम्मद इरफान खान पठान आदि ने अपने हाथों से पात्रों को कंबल वितरित किए कंबल पाकर पात्रों के चेहरे खिल गए।समारोह के आयोजक एवं संस्था अध्यक्ष रेहान अशरफ उत्साही ने आए हुए सभी अतिथियों, पात्रों, विद्यालय के स्टाफ आदि के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर परमुस्ताक अहमद सिद्दीकी,मैनुद्दीन खां
रेहान आलम, इरशाद अहमद,मसीउल्ला, मोहम्मद रेहान, इमरान, गुलाम रज़ा,फसीहुद्दीन शाहज़ीशान,सनाउर्रहमान, डॉ ओंकार श्रीवास्तव, डॉ, अराफात अहमद,फ़िरोज अहमद,अमरेश कुमार मौर्य,विजय,सचिन कसौधन,निष्ठा तिवारी आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

Loading