नेपाल:संसद विघटन लोकतांत्रिक व्यवस्था पर गंभीर प्रहार:अकरम पठान

ताज़ा खबर नेपाल बॉर्डर स्पेशल राजनीति विदेश

कृष्णनागर, नेपाल।इण्डो नेपाल पोस्ट


इण्डो नेपाल बॉर्डर पर स्थित कृष्णनागर में संसद विघटन के विरोध में जनता समाजवादी पार्टी के कार्यकताओं ने जसपा प्रवक्ता अकरम पठान की अगुवाई में जोरदार प्रदर्शन करते हुए प्रधामंत्री व राष्ट्रपति का पुतला फूंका,व सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाज़ी की।


मिली खबरों के मुताबिक शुक्रवार शाम को गोलघर पर जसपा कार्यकताओं ने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत विरोध प्रदर्शन किया।जसपा प्रवक्ता अकरम पठान ने कहा कि संसद विघटन का हमारी पार्टी जसपा कड़ा विरोध करती है।संसद विघटन संसदीय लोकतंत्र व संवैधानिक व्यवस्था पर गंभीर प्रहार है।कोरोना महामारी से जुझरही नेपाली अवाम को असमय चुनाव में झोंकना किसी तरह न्यायोचित नहीं है।सरकार के इस अलोकतांत्रिक,तानाशाही,व अधिनायकवादी फैसले के खिलाफ हमारी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।विरोध प्रदर्शन में बृजेश गुप्ता,अकिल अहमद, महेश काका,सलमान अरशद इदरीसी,सहित दर्जनों अनेकों लोग उपस्थित रहे।

Loading