कानपुर: सुभाष जयंती को पराक्रम दिवस के रुप में मनाया गया

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर भारत शिक्षा समाज

सग़ीर ए खाकसार

कानपुर,23 जनवरी।इण्डो नेपाल पोस्ट


23 जनवरी 2021 सुभाष जयंती पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों को बच्चों एवं जन जन तक ले जाने के उद्देश्य से रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी वह रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर के सहयोग से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर संदेश यात्रा निकालकर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर मार्च फार नेता जी के माध्यम से नेता जी के चित्र राष्ट्रीय ध्वज अपने हाथों में लेकर और अपनी बुलंद आवाज के साथ तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा ,जय हिंद ,जय भारत, त्याग तपस्या और बलिदान| की गुहार लगाई और लोगों से उनके आदर्शों एवं सिद्धांतों को अपनाने पर बल दिया ।

रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर संदेश यात्रा निकालकर सुभाष जयंती को पराक्रम दिवस के रुप में मनाया। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि स्टेशन निदेशक हिमांशु शेखर उपाध्याय ने संदेश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया, व सुभाष जी की प्रतिमा में माल्यार्पण करके किया। उन्होंने उपस्थित बच्चों एवं जन समुदाय से आवाहन किया कि वह नेताजी के आदर्शों व उनके सिद्धांतों को अपनाएं जिससे समाज और राष्ट्र को एक नई दिशा प्राप्त हो। संदेश यात्रा कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर स्थित रेलवे स्टेशन कानपुर सेंट्रल के बूथ से कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्म होते हुए पुनः कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर समाप्त हुई। कानपुर सेंटर पर उपस्थित सभी बच्चों व लोगों को सुभाष जयंती के बैच लगाए गए| संदेश यात्रा की समाप्ति पर बच्चों को नाश्ता बिस्कुट चॉकलेट वितरित करने के साथ बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया ।इस अवसर पर नेताजी का नेतृत्व कर रहे लोगों को सम्मान पट्टिका पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया|


इस अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी के अध्यक्ष व रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर के निदेशक कमल कांत तिवारी ने नेताजी के सिद्धांतों और आदर्शों के बारे में बताया ।उन्होंने कहा कि जिस तरह नेताजी का व्यक्तित्व था उसी तरह हमें भी उनके आदर्शो को अपनाकर समाज के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारियों को निभाने का प्रथम प्रयत्न करना चाहिए।

इस अवसर पर मुख्य रूप से मुख्य अतिथि स्टेशन निदेशक हिमांशु शेखर उपाध्याय स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार तिवारी जीआरपी इंस्पेक्टर राम मोहन राय आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके ओझा, जीआरपी स्टाफ आरपीएफ स्टाफ टीटीई स्टाफ राजेंद्र कुमार ब्रांच मैनेजर नेशनल इंश्योरेंस चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक कमल कांत तिवारी रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर|समन्वयक गौरव सचान| काउंसलर मंजू लता दुबे संगीता सचान रीता सचान दिनेश सिंह अनामिका मिश्रा अमिता|तिवारी नारायण दत्त त्रिपाठी रामानंद पाठक व 50 से अधिक बच्चे उपस्थित रहे|

Loading