सिद्धार्थनगर:प्रेरणा लक्ष्य हेतु संकल्पित हों शिक्षक

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत शिक्षा समाज

सग़ीर ए खाकसार

सिद्धार्थ नगर,12 फरवरी।इण्डो नेपाल पोस्ट


लगभग एक वर्ष बाद खुले स्कूलों में गुणवत्ता युक्त शैक्षिक वातावरण सृजित करने के लिए सभी शिक्षकों को नयी ऊर्जा के साथ कृति संकल्पित होकर प्रेरणा लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रयत्नशील होने की आवश्यकता है.

यह विचार खंड शिक्षा अधिकारी रमेशचन्द्र मौर्य ने ब्लाक संसाधन केंद्र नौगढ़ में आयोजित समीक्षा एवं तैयारी बैठक में प्रधानाध्यापकों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए. उन्होंने विद्यालयों में चौदह आधारभूत स्थापना सुविधाओं की समीक्षा करते हुए पेयजल, शौचालय, मल्टीपल हैंडवाश, विद्युत संयोजन, सक्रिय पुस्तकालय आदि की व्यवस्था को चाक चौबंद रखने का निर्देश देते हुए कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए विद्यालयों के संचालन करने की हिदायत दी. ए आर पी सुरेन्द्र भारती ने प्रिंट रिच एनवायरनमेंट सृजित करने तथा शिक्षण संदर्शिकाओं व शिक्षक डायरी आदि के प्रयोग की विस्तृत जानकारी दी.

बैठक में ए आर पी विनय कांत मिश्र, मनोज कुमार पांडेय, सुभाषचंद्र पांडेय, विक्रांत त्रिपाठी सहित धर्मेन्द्र सिंह, नियाज़ अहमद, रीता चौधरी, मीरा देवी, जगदीश प्रसाद, गीता चौधरी, सरोज पांडेय आदि प्रधानाध्यापकों की उपस्थिति रही.

Loading