सिद्धार्थनगर ;कपिलवस्तु का होगा विश्वस्तरीय विकास:बृजलाल

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पर्यटन पूर्वांचल भारत राजनीति समाज

सग़ीर ए खाकसार

सिद्धार्थनगर,28 फरवरी।इंडो नेपाल पोस्ट


बुद्ध भूमि सिद्धार्थ नगर की दुनिया में अपनी एक समृद्ध और वैभवशाली पहचान है, इसे एक विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना मेरा प्रथम उद्देश्य होगा. साथ ही काला नमक चावल की ख़ुश्बू एक बार फिर पूरे विश्व में फैलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा. यह वक्तव्य ज़िला मुख्यालय के एक गेस्टहाउस में आयोजित नागरिक अभिनन्दन समारोह में प्रदेश के पूर्व डीजीपी एवं राज्यसभा सांसद बृजलाल ने दिया. राज्यसभा सांसद बनने के बाद उनके प्रथम जनपद आगमन पर सामाजिक कार्यकर्ता भुवनेश्वर शर्मा द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम में श्री बृजलाल ने ग़रीबी के दिनों के अपने संघर्षों और कठिन परिस्थितियों में भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर आईपीएस बनने तक का भावपूर्ण वर्णन किया. सांसद ने उपस्थित बच्चों और नवजवानों को सीमित संसाधन में भी अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु समर्पित रहने हेतु प्रेरित किया. साथ में उनकी धर्मपत्नी उत्तर प्रदेश खाद्य बोर्ड की सदस्य श्रीमती सरोज भी रहीं.
कार्यक्रम की शुरुआत में श्री बृजलाल के स्वागत में स्टेप डांस संस्था के कलाकारों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. डाक्टर जावेद कमाल, पंकज सिद्धार्थ, नियाज़ कपिलवस्तुवी और अरुणेश विश्वकर्मा आदि ने काव्यपाठ किया. कार्यक्रम के अंत में राज्यसभा सांसद द्वारा कला, साहित्य और सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए शायर ए पूर्वांचल नियाज़ कपिलवस्तुवी सहित डाक्टर जावेद कमाल, पंकज सिद्धार्थ, डाक्टर नीरज श्रीवास्तव, मंच संचालक राणाप्रताप सिंह, ड्यूक सिंह, विक्की गुप्ता, अरूण प्रजापति, नितेश पांडेय, संजय गुप्ता, नेहा गुप्ता, जुनेद खां, मेराज़ अहमद और रेहरा गाँव की बालिका ताइक्वांडो टीम आदि को सम्मानित किया. कार्यक्रम के आयोजन में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ गौतम की भूमिका महत्वपूर्ण रही. कार्यक्रम में सांसद जी के बाल सखा जवाहर चौधरी सहित विक्रांत त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप वर्मा, अभय कुमार, इंस्पेक्टर देवेन्द्र प्रताप सिंह गहरवार, खेल प्रशिक्षक विद्यासागर साहनी आदि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

Loading