शोहरतगढ़ :पुलिस ने पैदल गश्त कर लोगो को दिया सुरक्षा का भरोसा

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत समाज

एम एस खान

सिद्धार्थनगर,06 मार्च।इंडो नेपाल पोस्ट

पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आदर्श थाना शोहरतगढ़ के उपनिरीक्षक रवि कांत मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ शोहरतगढ़ कस्बा क्षेत्र में पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का विश्वास दिलाया गया। गश्त के दौरान शोहरतगढ़ कस्बे में विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की और व्यापारीयों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं को सुनकर उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया गया।

उपनिरीक्षक रवि कांत मणि त्रिपाठी ने पैदल गश्त के दौरान शोहरतगढ़ कस्बे में विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की और व्यापारीयों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्हें सुरक्षा का आश्वासन भी दिया। उन्होंने लोगों से कहा कि पुलिस जनता के साथ है, किसी प्रकार की कोई दिक्कत होने पर पुलिस कि मदद ले सकते हैं। पुलिस द्वारा सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। गश्त में शामिल पुलिस कर्मियों के साथ हिस्ट्रीशीटरों के घर पर आकस्मिक चेकिंग भी किया गया। इस दौरान एसआई रवि कांत मणि त्रिपाठी ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन कस्बा समेत गांवों में पैदल गश्त व रात्रि गश्त की जा रही है। असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने और नागरिकों की सुरक्षा के लिए पुलिस गम्भीर है। गस्त के दौरान पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछतांछ कर तलाशी भी ले रही है। इस दौरान सब इंस्पेक्टर महेंद्र चौहान, रणविजय सिंह व पुलिस बल शामिल रहे।

Loading