बलरामपुर:श्रीमद्भागवत कथा के पाचवें दिन श्री कृष्ण जन्म कथा प्रसंग का वर्णन किया गया

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत राजनीति समाज

नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की…….

बलरामपुर,10 मार्च।इण्डो नेपाल पोस्ट

श्री झारखंडेश्वर महादेव मंदिर पर चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के पाचवें दिन कथा व्यास तुलसीदास महाराज ने श्री कृष्ण जन्म कथा प्रसंग का वर्णन किया । श्रीकृष्ण जन्म पर बधाई व सोहर के गीत पर श्रोता झूमते व नाचते नजर आये । कथा का शुभारंभ देवीपाटन मंदिर महंत मिथिलेश नाथ योगी, एस एस एस ग्रुप के एमडी धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरु’, धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरु’ की माता कमलेश सिंह, भाजपा मीडिया प्रभारी डी पी सिंह ‘बैस’ व अन्य द्वारा आरती पूजन करके किया गया ।

कथा व्यास ने कहा कि जब जब होय धर्म की हानि, बाढे असुर अभिमानी । तब तब प्रभु धरि विविध शरीरा, हरहु कृपा निधि सज्जन पीरा । जब जब पृथ्वी पर असुरों का अत्याचार इतना बढ जाता है कि उसका वर्णन न हो सके तब प्रभु भक्तों की रक्षा हेतु मानव रूप में अवतार लेते हैं । जब कंस का अत्याचार प्रजा पर बहन देवकी पर बहुत बढ गया तब भगवान विष्णु ने देवकी के गर्भ से आठवीं संतान के रूप में जन्म लिया जिसे आकाशवाणी के अनुसार वासुदेव ने बालक रूपी कृष्ण को गोकुल में यशोदा के घर छोड़कर जगदम्बा स्वरूप पुत्री को लेकर कारागार में वापस आ गये जिसे जब कंस ने मारना चाहा तो वो आकाश में चली गई और कंस को बताया कि तुम्हे मारने वाला इस संसार में आ चुका है । कृष्ण जन्म पर नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की व आदि बधैया गीतों पर लोग झूमते नजर आये.. सभी के द्वारा पुष्प व न्योछावर की वर्षा की गई। एस एस सी ग्रुप आफ कम्पनीज के एमडी धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरु’ के तत्वावधान में चल रही श्रीमद्भागवत कथा का समापन 11 मार्च को होगा,12 मार्च को भव्य भंडारे का आयोजन किया जायेगा ।

इस दौरान नगर के व स्थानीय जनता की उपस्थिति रही जिसमें देवी पाटन मंदिर महंत मिथिलेश नाथ योगी, क्षेत्रीय मंत्री भाजपा चंद्र प्रकाश सिंह ‘गुड्डू’, आचार्य पारसनाथ मिश्र, संजय शर्मा,निशांत सिह,डॉ तुलसीस दूबे,आध्या सिंह पिंकी,गौरव मिश्रा, ललिता तिवारी
झूमा सिंह,संदीप उपाध्याय,अपूर्व प्रताप सिंह अवी,सभासद राघवेंद्र कांत सिंह ‘मंटू’, विनोद गिरी, शैलेंद्र सिंह शैलू, अंकित त्रिपाठी,रामनरेश त्रिपाठी,महेश मिश्रा दब्बू मिश्रा,शिवम मिश्रा,संजय शुक्ला, शैलेंद्र सिंह आदि लोगों सहित सैकड़ों श्रोताओं की उपस्थिति रही ।

Loading