सिद्धार्थनगर:…..उनकी शहादत पे नाज़ है!

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत शिक्षा समाज

सग़ीर ए ख़ाकसार

सिद्धार्थनगर,26 मार्च।इण्डो नेपाल पोस्ट


शहीद दिवस के अवसर पर शहीद भगत सिंह युवा संस्थान द्वारा चिल्हिया चौराहे पर कवि सम्मेलन का आयोजन कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कार्यक्रम की शुरुआत कवयित्री सलोनी उपाध्याय की राष्ट्रप्रेम आधारित कविता से हुई. सलोनी ने अपनी कविता में आज़ादी के मतवालों द्वारा अंग्रेज़ी हुकूमत के ख़िलाफ़ छेड़ी गयी लड़ाई का मार्मिक चित्रण कर शहीदों के वलिदान को नमन किया. युवा कवि शिवसागर सहर और उनकी पत्नी प्रीति लता की ग़ज़लें भी ख़ूब सराही गयीं. कवि पंकज सिद्धार्थ ने राष्ट्र प्रेम एवं भाईचारे के संदेश से ओतप्रोत रचनाओं द्वारा अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ कवि नियाज़ कपिलवस्तुवी ने- कर दी जिन्होंने अपनी जवानी वतन के नाम, अहले वतन को उनकी शहादत पे नाज़ है, जैसी पंक्तियों से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
कार्यक्रम में ज़िले के मशहूर गायक जुनेद आलम द्वारा गाए देशभक्ति पूर्ण गानों की भी खूब तारीफ हुई. कार्यक्रम का संचालन युवा कवि अरूणेश विश्वकर्मा ने किया. देर रात तक चले कवि सम्मेलन में रामपाल सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुनीता विश्वकर्मा, चंद्रप्रकाश, नागेंद्र विश्वकर्मा, दीपक कांदू, शिवम सिंह, बलदेव विश्वकर्मा, करीम सिद्दीकी, रोहित कसौधन, महेश कुमार, दीपक मणि त्रिपाठी आदि सहित बड़ी तादाद में श्रोताओं की उपस्थिति रही.

Loading