शोहरतगढ़ :-नगर और ग्रामीण इलाकों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रंगोत्सव पर्व, होली मिलन कर लोगों ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत समाज

एम0एस0खान

सिद्धार्थनगर,30 मार्च।इण्डो नेपाल पोस्ट

नगर पंचायत शोहरतगढ़ और ग्रामीण कइलाकों में रंगोत्सव का पर्व सोमवार को हर्षोल्लास पूर्वक एक दूसरे से गले मिलकर , अबीर गुलाल ,रंग लगाकर फगुआ गाने के साथ सम्पन्न हुआ। सुबह में लोगों ने श्रीरामजानकी मंदिर मे भगवान श्रीकृष्ण को अबीर, गुलाल लगाकर होली खेलने की शुभारम्भ की।

होली का भव्य जुलुस नगर पंचायत के विभिन्न मोहल्ले के निर्धारित रास्ते से भ्रभणकर पुनः श्रीराम जानकी मंदिर पहुंची। जुलुस का नेतृत्व नगर अध्यक्ष बबिता कसौधन के प्रतिनिधि व पुत्र सौरभ गुप्ता ने किया। जुलूस में अतुल दूबे, सूर्यप्रकाश पांडेय, संजय कसौधन, मनोज तिवारी, दीपक सिंह, वीरेन्द्र गुप्ता, अशोक शर्मा, गोलू पासवान आदि लोगों के साथ भारी संख्या में शामिल लोगों ने ढोल नगाड़ों व डीजे की धुन पर फगुआगीत पर नाचते थिरकते अबीर, गुलाल, रंग से सराबोर होकर रंगोत्सव मनाया।

सायंकाल श्रीराम जानकी मंदिर मे नये पंचांग की पूजा-अर्चना कर शिवपति इंटर कालेज प्रधानाचार्य डा०नलिनी कांतमणि त्रिपाठी ने बताया कि संम्वतसर आनंद है।इस वर्ष राजा व मंत्री मंगल होने के कारण फसल की पैदावार अच्छीहोगी।वर्षा सामान्य होगी। धांन्येष गुरु होने से राजनितिक हलचल तेज रहेगी। बारह राशियों के पूरे वर्ष का लाभ-हानि को पढ़कर सुनाया। वर्ष मे कुल दो बार सुर्य और दो बार चंद्र ग्रहण लगेगा। मंदिर पुजारी सत्यप्रकाश शुक्ल ने भगवान श्रीकृष्ण की आरती कर होली मिलन समारोह मे आए सभी लोगों के उज्वल भविष्य की कामना कर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर दी होली की बधाई। मंदिर कमेटी ने प्रसाद ग्रहण कराया। नगर पंचायत के श्रीरामजानकी मंदिर परिसर में होली मिलन समारोह में लालता प्रसाद चतुर्वेदी, राममिलन त्रिपाठी, पंडित धीरेन्द्र वशिष्ठ जी महाराज ,नन्दू प्रसाद गौड़ आदि लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर बधाई दी।

ग्रामीण क्षेत्र के तुलसियापुर, सिसवा चौराहा, चिल्हिया, खुनुवा, कोटिया, अलीदापुर, कठेला आदि स्थानों पर होली की धूम रही। समाजसेवी व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे भावी प्रत्याशी चौधरी जाकिर हुसैन, रामचन्द्र पासवान, अनिल पासवान, अनिल अग्रहरि, शफीक अहमद, खलकुल्लाह, जमाल अहमद, प्रदीप पथरकट्ट आदि ने गावों व चौराहों का भ्रमण कर खुशी पर्व में शामिल होकर लोगों को बधाई व शुभकामनाएं दी। त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए उपजिलाधिकारी शिवमूर्ति सिंह, तहसीलदार धर्मबीर भारती, नायब तहसीलदार अवधेश कुमार राय और थानाध्यक्ष राजेन्द्र बहादुर सिंह, सब इंस्पेक्टर रविकांत मणि त्रिपाठी व अन्य पुलिस के जवान जगह जगह मौजूद रहे।

Loading