कानपुर:-सुभाष चिल्ड्रन होम में रामनवमी में हुआ कन्या पूजन एवं भोज

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर भारत शिक्षा समाज

कानपुर,21 अप्रैल।इण्डो नेपाल पोस्ट

सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी व रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के तत्वाधान में सुभाष चिल्ड्रन होम एवं सुभाष चिल्ड्रन दत्तक ग्रहण इकाई 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर में रहने वाली अनाथ एवं जरूरतमंद कन्याओं एवं बालकों के बीच कन्या पूजन एवं कन्या भोज का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के संयोजक गौरव सचान ने कन्याओं के पैर छुए टीका लगाया एवं उन्हें भोज भी कराया।
इस अवसर पर हवन कार्यक्रम में रहने वाले अनाथ ,जरूरतमंद एवं विकलांग बच्चों ने करोना से मरने वालों के प्रति अपने श्रद्धा सुमन एवं बीमार लोगों की शीघ्र ठीक होने और अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए सद्बुद्धि हमेशा दूसरों की मदद एवं निश्चल मन देने की भगवान से प्रार्थना भी की।
इस अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी एडवोकेट संस्था के 15 स्टाफ और मुख्य रूप से अपने घरों से बिछड़े अनाथ बेसहारा छोड़े हुए बच्चे जो सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर में रह रहे 28 बच्चे उपस्थित रहे सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया कि इन बच्चों की प्रगति खेलकूद के साधन चिकित्सा सेवाएं फिजियोथेरेपी की सेवाएं विशेष शिक्षक डांस कार्नल पुस्तकालय पठन-पाठन की व्यवस्था उनके रहने की समुचित व्यवस्था की गई है।
| इस अवसर पर मुख्य रूप से सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की इंचार्ज आशा सचान सुभाष चिल्ड्रन होम की इंचार्ज संजुला पांडे सामाजिक कार्यकत्री अनीता तिवारी सुभाष children-home से यस सचान ,रुचि सचान ,अनीता ,मुन्नी देवी, कुमारी ज्योति, कुमारी सरोज ,शेफाली सचान, रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वयक गौरव सचान चाइल्ड कानपुर समन्वयक प्रतीक धवन रोटेरियन सतीश गुप्ता ,रोटेरियन राजीव उपाध्याय, रोटेरियन विश्वजीत सिंह राठौर आदि लोग उपस्थित रहे|

Loading