बढ़नी:-निगरानी समिति की बैठक में कोरोना संक्रमण से बचाव पर हुई चर्चा

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत समाज

सग़ीर ए खाकसार

बढ़नी, सिद्धार्थनगर,15 मई।इण्डो नेपाल पोस्ट

नगर पंचायत -बढ़नी बाजार (सिद्धार्थनगर) के डाक बंगला में उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ की उपस्थिति में सभी वार्डों की “निगरानी समिति” की बैठक हुई,जिसमें निर्णय लिया गया कि “निगरानी समिति” अपने -अपने वार्डों में घर -घर जाकर “कोरोना संक्रमण” से बचाव हेतु “जानकारी इकट्ठा करेगी ।

निगरानी समिति यह भी सुनिश्चित करेगी कि “सर्दी,जुकाम ,बुखार ,खांसी आदि से कोई संक्रमित तो नही है, या किसी के घर में कोरोना का संक्रमण तो नही है! यदि कोई व्यक्ति वार्डों में ऐसा मिलता है,तो उसके इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र – बढ़नी से संपर्क कर यथा सम्भव दवा आदि की व्यवस्था करेगी तथा जागरूक करेगी। इसके अतिरिक्त सफाई,एवं नगर में कोरोना से बचाव में पुलिस के सहयोग पर चर्चा हुई।

उक्त बैठक में चेयरमैन निसार अहमद बागी, इंस्पेक्टर तहसीलदार सिंह ,डा0 पटेल , द ,सभासद निज़ाम अहमद,श्यामदेव यादव,राज कुमार अग्रहरी, संजय जायसवाल,मो0 आलम,मो0 अकबर,बतौर सभासद प्रतिनिधि मनोज यादव,संदीप ,मो0 अहमद ,इनके साथ सभी नगर पंचायत कर्मी,सफाई कर्मी , आंगनवाड़ी कर्मी,आशा तथा स्वास्थ्य विभाग के लोग मौजूद रहे।

Loading