बलरामपुर:-एसएससी ग्रुप ने ठाना है,एक लाख पौधे लगाना है

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत राजनीति समाज


गाजे-बाजे के साथ पौधों की बारात निकालकर किया गया शुभारंभ

सग़ीर ए ख़ाकसार

बलरामपुर,22 जून।इण्डो नेपाल पोस्ट

अभियान का शुभारंभ टीटू सिनेमा के प्रांगण से शोभायात्रा निकलकर वीर विनय चौराहा होते हुए एमपीपी स्कूल में पौधरोपण के साथ समापन हुआ। व सभी पौधों को ट्री गार्ड से संरक्षित किया गया।जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह व विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने एसएससी ग्रुप के वृक्षाभूषण महाभियान की प्रसंसा करते हुए कहा कि धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू का यह कार्य अत्यंत जनउपयोगी है ।हम सभी को इससे प्रेरणा लेकर पौधरोपण में सहयोग करना चाहिए ।साई भक्त धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने सभी से पौधरोपण की अपील करते हुए कहाकि पौधा निशुल्क देंगे साथ ही एक वर्ष संरक्षित करने वाले परिवार को सम्मानित किया जाएगा।कालेज प्रधानाचार्य कैप्टन जीपी तिवारी का विशेष सहयोग रहा ।कार्यक्रम में एसएससी ग्रुप के पीके सिंह,अजय सिंह चौहान,मीडिया प्रभारी डीपी सिंह,नगर अध्यक्ष संजय शर्मा, अमरनाथ शुक्ल,शिवम मिश्र,गौरव मिश्र,अंकित त्रिपाठी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।महाअभियान के पहले दिन 101 पौधा(नीम, अशोक,चितवन व कचनार) रोपित किया गया।

Loading