बलरामपुर-मदरसा आधुनिक शिक्षकों का भविष्य तय करें सरकार -इरफ़ान पठान

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत शिक्षा समाज

सग़ीर ए ख़ाकसार

बलरामपुर,5 जुलाई।इण्डो नेपाल पोस्ट


मदरसा आधुनिक शिक्षक एकता समिति की ओर से समिति के मंडल महासचिव मोहम्मद इरफान खान पठान ने देवीपाटन मंडल के प्रथम दौरे पर गत दिवस आए हुए अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सम्मान अफरोज खान को मदरसा आधुनिक शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराते हुए शिक्षकों के 4 साल से ज्यादा वर्षों से बकाया मानदेय एवं सेवा नियमावली सहित 4 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा l

पठान ने सम्मान अफरोज से सिफारिश करते हुए मदरसा आधुनिक शिक्षकों के बकाया मानदेय को दिलाने तथा अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों की गुणवत्ता एंव अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों को रोजगार परक शिक्षा से जोड़ने हेतु प्रयास किए जाने आग्रह किया जिस पर सम्मान ने भरोसा दिलाते हुए कहा की सभी मदरसा आधुनिक शिक्षकों के अच्छे दिन भाजपा सरकार में ही आएंगे उन्होंने आगे बताया कि पहले यह स्कीम मानव संसाधन विकास मंत्रालय यहां से संचालित होती थी किंतु अब यह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय को स्थानांतरित कर दी गई है इस उद्देश्य के साथ कि इसका संचालन सुचारू रूप से हो सके तो उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों के सारे समस्याओं का निदान हो जाएगा, अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों को रोजगार परक शिक्षा से जोड़ने का भी प्रयास किया जाएगा तथा प्रत्येक जिले में एक टेक्निकल अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान खोले जाने का प्रस्ताव भी शासन में रखेंगे l

मदरसा आधुनिक शिक्षक एकता समिति के मंडल महासचिव मोहम्मद इरफान खान पठान ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार यदि सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास वाले अपने नारे को सच साबित करना चाहती है तो उसे मदरसा आधुनिक शिक्षकों के भविष्य को तय करना होगा। पठान ने ये भी बताया कि उनकी समिति अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी को भी मांग पत्र सौंप चुकी है लगभग 2 घंटे चली इस भेंट वार्ता में अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सम्मान अफरोज खान , अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जनपद बलरामपुर/गोण्डा पवन कुमार सिंह , मदरसा आधुनिक शिक्षक एकता समिति के मंडल महासचिव मोहम्मद इरफान खान पठान एवं उनके अन्य सहयोगी उपस्थित रहे l

Loading