शोहरतगढ़ ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रीती यादव हुयीं विजयी, लोगों में खुशी

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत राजनीति समाज

एम एस खान

सिद्धार्थनगर, 10 जुलाई।इण्डो नेपाल पोस्ट

खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय शोहरतगढ़ पर शनिवार को काफ़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुए ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव में भाजपा उमीदवार प्रीती यादव ने अपने प्रतिद्वंद्वी निर्दल प्रत्याशी सरोज चौधरी को 38 मतों से हराया। प्रीती यादव को कुल पड़े 40 मतों में से 39 मत हासिल किया। प्रतिद्वंद्वी निर्दल प्रत्याशी सरोज चौधरी को मात्र एक वोट मिला।

प्रमुख पद के लिए दो उम्मीदवार चुनावी मैदान में रहे। निर्दल उम्मीदवार के रूप में ग्राम पंचायत सियावं नानकार निवासी अनूप चौधरी की पत्नी सरोज चौधरी (30 वर्ष) और दूसरी उम्मीदवार मड़वा निवासी अमित यादव की पत्नी भाजपा उम्मीदवार प्रीती यादव (33 वर्ष) अपने समर्थकों के साथ नामांकन किया था। शनिवार को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय पर निर्धारित समय 11बजे से ब्लॉक प्रमुख पद का चुनाव मतदान तैनात मतदानकर्मियों और सुरक्षा जवानों की देखरेख में प्रारम्भ हुआ। इतना ही नहीं प्रत्याशी व मतदाता नामांकन से लेकर मतदान तक पुलिस सुरक्षा में बने रहे।

ब्लॉक के 61 सदस्य क्षेत्र पंचायत मतदाताओं में से 40 ने बारी बारी मतदान कक्ष में पहुंच कर अपना मतदान किये। मतगणना के बाद घोषित परिणाम के बाद प्रमुख पद निर्दल उम्मीदवार सरोज चौधरी को एक मत और भाजपा उम्मीदवार प्रीती यादव को 39 मत मिला। उपजिलाधिकारी/ रिटर्निंग अधिकारी शिवमूर्ति सिंह ने भाजपा की विजयी प्रत्याशी प्रीती यादव को प्रमाण पत्र देकर विजयी घोषित किया। परिणाम घोषित होते ही विजयी प्रत्याशी के समर्थकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी।

चुनाव को लेकर सी ओ प्रदीप कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ चुनाव स्थल पर डटे रहे। जगह जगह मार्ग में बैरिकेडिंग भी रहा।चुनाव स्थल व बैरिकेडिंग पर महिला पुलिस कांस्टेबल सहित भारी संख्या में सुरक्षा जवानों की तैनाती रही। प्रमाण पत्र लेकर बाहर निकलते ही लोगों ने अबीर गुलाल व फूलमाला से विजयी प्रत्याशी व समर्थकों का जोरदार स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ किया। विजयी प्रत्याशी को पुलिस सुरक्षा घेरा के साथ घर पहुंचाया। इस दौरान पराग राम यादव,अमित यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य उमेश सिंह,सांसद प्रतिनिधि सूर्य प्रकाश पांडेय, विक्रम यादव, संतोष यादव, देवेन्द्र यादव, रवि अग्रवाल, बेचन, प्रकाश तिवारी, विजय दुबे, लवकुश सैनी, रामपाल सिंह, रोहित यादव, मनव्वर आदि लोग मौजूद रहे।

Loading