तालीमी बेदारी के छठवें वर्चुअल शैक्षणिक सेमिनार में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रवेश प्रक्रिया पर हुई चर्चा

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत शिक्षा समाज

सग़ीर ए खकसार

लखनऊ,11 जुलाई।इण्डो नेपाल पोस्ट

तालीमी बेदारी के एडमिशन,कॅरियर व काउंसिलिंग पर आधारित  छठवें  वर्चुअल शैक्षणिक सेमिनार का आयोजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 10 जुलाई ,शनिवार को रात्रि 8 बजे से किया गया।”इलाहाबाद  विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया” विषय पर आधारित उक्त सेमिनार में देश भर से बड़ी तादाद में छात्र और छात्राओं ने भाग लिया।छात्रों ने अनेकों सवाल किये जिसका मुख्य वक्ताओं ने सन्तोष जनक जवाब दिया।

सेमीनार में मुख्यवक्ता के रूप में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के डिपार्टमेन्ट ऑफ के केमिस्ट्री के डॉ मो0 नज़ीफ और एसिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मो0 शाकिब  ने हिस्सा लिया।छात्र और छात्राएं काफी उत्साहित दिखे और सेमिनार बहुत ही ज्ञानवर्धक रहा।मुख्य वक्ताओं ने इलाहाबाद  विश्वविद्यालय के इतिहास और वहां के पसमंजर से रूबरू कराया।वक्ताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय का इतिहास बहुत ही गौरव शाली रहा है और यह देश के प्रमुख पुराने विश्वविद्यालयों में से एक है।

विश्वविद्यालय से मोतीलाल नेहरू,गोविंद बल्लभ पंत,शकंर दयाल शर्मा पूर्व राष्ट्रपति, विश्वनाथ प्रताप सिंह ,पूर्व प्रधानमंत्री, चंद्रशेखर,पूर्व प्रधानमंत्री, गुलजारी लाल नंदा,पूर्व प्रधामंत्री, सूर्यबहादुर थापा, पूर्व प्रधानमंत्री नेपाल,नारायण दत्त तिवारी,पूर्व मुख्यमंत्री ,यूपी,हेमवतीनंदन बहुगुणा, पूर्व मुख्यमंत्री ,यूपी,मुरली मनोहर जोशी,महादेवी वर्मा,हरि वंश राय बच्चन,धर्मवीर भारती,नरेंद्र देव आदि जैसी शख्सियतों ने शिक्षा हासिल की है।
वक्ताओं ने कहा कि यहां का इतिहास और संस्कृति बहुत ही समृद्धि है।

शानिवार के सेमिनार में छात्र और छात्राएं काफी उत्साहित दिखे । दाखिले ,कॅरियर से सम्बन्धी सवालों का मेहमानों ने जवाब दिया।अध्यक्षता तालीमी बेदारी के सरपरस्त व जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ खुर्शीद अहमद अंसारी ,धन्यवाद ज्ञापन नौशाद अली सिद्दीकी ,व संचालन सग़ीर ए ख़ाकसार ने किया।इससे पहले हिसामुद्दीन अंसारी ने अपने स्वागतभाषण मे अतिथियों का स्वागत किया।सेमिनार में तालीमी बेदारी के पदाधिकारी,अभिभावक, प्रबुद्धजन ,व छात्र आदि मौजूद रहे।

Loading