गोरखपुर-डायट प्राचार्य ने नवनिर्मित कंप्यूटर लैब का किया उद्घाटन

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत शिक्षा

अशफाक अहमद

गोरखपुर,29 जुलाई।इण्डो नेपाल पोस्ट

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य ने बुधवार को संस्थान में नवनिर्मित कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन किया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शिक्षा विभाग एवं एससीईआरटी उत्तर प्रदेश के अनुबंध से युमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया द्वारा नैट कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। युमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया एवं रुरल इंडिया सपोर्टिंग ट्रस्ट के सहयोग से नवनिर्मित 50 कम्प्यूटर सिस्टम एवं कम्युनिकेशन हब का उद्घाटन डायट प्राचार्य व उपशिक्षा निदेशक डा. भूपेंद्र कुमार सिंह एवं समस्त डायट संकाय तथा युमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया के सदस्यों की उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन रिबन काट कर किया गया । प्राचार्य एवं वरिष्ठ प्रवक्ताओं द्वारा कम्प्यूटर सिस्टम का संचालन किया गया । इसके बाद डायट प्राचार्य द्वारा सरस्वती प्रतिमा का माल्यार्पण एवं वरिष्ठ प्रवक्ता द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर फूल अर्पण से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सुचंदना मोहंती द्वारा सरस्वती वंदना का गायन किया गया । कार्यक्रम का मंच संचालन अशोक कुमार नेट कोर ग्रुप शिक्षक के द्वारा किया गया । नेट टीम लीडर भगवत दयाल द्वारा डायट प्राचार्य को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया ।

इसके बाद सुदर्शन चौबे ( नैट डीएमएम टेकनीशियन ) कार्यक्रम की योजना , उद्देश्य एवं प्रयोग करने की प्रक्रिया पर पावरपॉइंट के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया गया । डायट प्रवक्ता वासुदेव द्वारा तकनीकी की महत्ता एवं ई – लर्निंग कौशल को बढ़ावा देने पर प्रकाश डाला गया । डायट प्राचार्य ने कम्प्यूटर लैब स्थापना के लिए नेट टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि डायट प्रशिक्षुओं , प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक एवं डायट का संकाय सदस्यों को कम्प्यूटर कौशल को बढ़ावा देने में मददगार साबित होगी साथ ही में नई शिक्षा नीति 2020 के मापदण्हों को पूर्ण करने में सहयोग प्रदान करेगी। कार्यक्रम में अमृत उपाध्याय वरिष्ठ प्रवक्ता, धनंजय कुमार वरिष्ठ प्रवक्ता, रंजना सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता आदि मौजूद रहे।

Loading