सिद्धार्थनगर-बुद्ध खेल रत्न सम्मान से नवाजे गए उत्कृष्ट 15 खिलाड़ी

उत्तर प्रदेश खेल ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत शिक्षा समाज

– ‌मेजर ध्यान चंद की जयंती अवसर पर सम्मान समारोह

– जिले से जुड़े अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी पुरस्कृत

सीडीओ पुलकित गर्ग ने कहा कि उत्साह को कभी कम न होने देना

सग़ीर ए खाकसार

सिद्धार्थनगर,29 अगस्त।इण्डो नेपाल पोस्ट

हाकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यान चंद की जयंती (खेल दिवस) के मौके पर जिला ओलपिंक संघ के तत्वावधान में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जहां राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा चुके जिले से जुड़े 15 खिलाड़ियों को बुद्ध खेल रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। सामूहिक रूप से सभी के उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई।

विकास भवन के आंबेडकर सभागार में जिला ओलपिंक संघ के तत्वावधान में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग, विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत, क्रीड़ा अधिकारी एसडीएस यादव रहे। इस मौके पर मेजर ध्यान चंद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन  अर्पित ‌किया गया।

विविध खेलों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बुद्ध खेल रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। इनमें सीडीओ पुलकित गर्ग, कृष्णानंद त्रिपाठी, रिया श्रीवास्तव समेत शंभू नाथ गुप्ता, रागिनी सिंह, मयंक सिं‌ह, दीपक गुप्ता, श्रीचंद उर्फ दिलीप, आशीष कुमार, संजीत कुमार, इशान सिंह विषेन, अमित पाल, ज्योति वर्मा, संजना साहनी, शैलेंद्र प्रताप चौधरी, वशीर अहमद शामिल थे।

सीडीओ पुलकित गर्ग ने कहा कि उत्साह को कभी कम न होने देना। जिले के खेल को और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए आने वाले समय में अत्याधिक सुविधाएं बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के साथ बेटी खेलाओ का नारा साकार करने की सभी से अपेक्षा की। एएसपी सुरेश चंद्र रावत ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। इससे पूर्व जिला ओलंपिक संघ के महासचिव मु इब्राहिम ने अपने स्वागत भाषण में सभी का स्वागत किया ।अंत में जिलाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने अतिथियों का आभार जताया और कहा कि आने वाले समय संगठन और बेहतर कदम उठाएगा।

संचालन जिला संयुक्त सचिव सगीर-ए-खाकसार ने किया। इस मौके पर पदाधिकारी देवेंद्र पांडेय, अब्दुल मन्नान, करम हुसेन इद्रीशी, सोनू गुप्ता, सीमा द्विवेदी के अलावा गोविंद प्रसाद ओझा, सुजीत जायसवाल, राणा प्रताप सिंह, कैलाश मणि त्रिपाठी, श्रीधर पांडेय, राम करन गुप्ता, निजाम अहमद, नितेश पांडेय,  मुस्तन शेरूल्लाह, जीशान खलील, विनोद त्रिपाठी, बृजपाल सिंह उपस्थित थे।

Loading