कानपुर- अनाथ एवं बेसहारा बच्चों के साथ मंत्री बृजेश पाठक के परिजनों ने मनाया जन्मदिन

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर भारत शिक्षा समाज

बृजेश पाठक की भांजी आयुषी दुबे का जन्मदिन बच्चों के बीच केक काटकर उन्हें मिठाई फल एवं उपहार देकर मनाया ।

कानपुर,31 अगस्त।इण्डो नेपाल पोस्ट

मंगलवार को सुभाष चिल्ड्रन होम में रह रहे अनाथ एवं बेसहारा अपने घर से भटके हुए बच्चों के बीच बड़ी धूमधाम से मंत्री उत्तर प्रदेश शासन विधि मंत्री उत्तर प्रदेश शासन बृजेश पाठक के परिजनों ने बृजेश पाठक की भांजी आयुषी दुबे का जन्मदिन बच्चों के बीच केक काटकर उन्हें मिठाई फल एवं उपहार देकर मनाया ।

कार्यक्रम में विधि मंत्री उत्तर प्रदेश शासन की पत्नी नम्रता पाठक बहन पूनम दुबे बहन नीलम दुबे बहनोई मोहन दुबे सहित एक दर्जन से अधिक परिजन सुभाष चिल्ड्रन होम राजीव विहार में पहुंचकर बच्चों के बीच जन्मदिन मनाया और बच्चों को ढेर सारे कपड़े खिलौने मिठाईयां फल के बिस्कुट टॉफी आदि भेंट की

कार्यक्रम के दौरान सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने विधि मंत्री उत्तर प्रदेश शासन बृजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक का मोती की माला पहनाकर एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस का स्मृति चिन्ह दे कर उन्हें सम्मानित किया


इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी, रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के अध्यक्ष रोटेरियन सतीश चंद्र गुप्ता, विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की अध्यक्ष आशा सचान, सुभाष चिल्ड्रन होम की अधीक्षिका संजुला पांडे, रुचि सचान ,पम्मी देवी, यस ज्योति शेफाली अनीता कानपुर चाइल्डलाइन समन्वयक प्रतीक धवन ,रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर समन्वयक गौरव सचान , व सुभाष चिल्ड्रन होम में रह रहे बच्चे उपस्थित रहे।

Loading