पचपेड़वा-स्व. डॉक्टर निज़ामुद्दीन खान की याद में लगा स्वास्थ्य मेला,

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल समाज स्वास्थ्य

डॉ ग्यासुददीन खान ने स्वास्थ मेले में मरीजों का निशुल्क इलाज कर बांटी दवाइयां

साबिर अली

बलरामपुर,4 सितंबर।इण्डो नेपाल पोस्ट

बलरामपुर के पचपेड़वा क्षेत्र में बाढ़ से पनपी बीमारी की समस्याओं को देखते हुए चिकित्सा अधिकारी डॉ गयासुद्दीन खान ने अपने पिता स्वर्गीय डॉ निजामुद्दीन खान की याद में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया।

स्वास्थ्य मेले में ब्लड प्रेशर ,खून जांच ,आंख जांच सहित मरीजों को देखकर उन्हें निशुल्क दवा वितरण किया।
डॉ गयासुद्दीन खान ने बताया क्षेत्र में तमाम गरीब असहाय मजबूर लोग हैं जो धन के अभाव में अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं दे पाते पैसे की कमी के कारण स्वास्थ से संबंधित जांच करवा कर दवा लेने में असमर्थ रहते हैं क्षेत्र के ऐसे सभी वर्गों के लिए यह स्वास्थ्य मेला पूरी तरह निशुल्क है।गरीबों की सेवा करना ही मेरा लक्ष्य यह स्वास्थ्य मेला हमारे आवास पर लगा है तथा क्षेत्र के विभिन्न गांव में भी स्वास्थ्य मेले का आयोजन होता रहेगा और लोगों की जांच कर निशुल्क दवा वितरण किया जाता रहेगा।


कैंप में नेत्र विशेषज्ञ की भी व्यवस्था है नेत्र से संबंधित जांच के लिए नेत्र विशेषज्ञ डॉ कुलदीप विश्वकर्मा भी उपस्थित रहे डॉक्टर विश्वकर्मा लोगों की आंखों का जांच कर आवश्यकतानुसार उन्हें दवा दिया गया साथ ही कुछ मरीजों को दिशा निर्देश भी दिया गया निशुल्क स्वास्थ्य मेले के बारे में सुनकर क्षेत्र के हजारों लोग अपनी जांच कराने के लिए खचाखच भरे रहे डॉ गयासुद्दीन खान के इस कार्य की प्रशंसा पूरे क्षेत्र में हो रही है

Loading