पचपेड़वा:-जे.एस. आई.स्कूल में मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत शिक्षा समाज

महान विभूतियों के बताए रास्ते पर चल कर देश व समाज को समृद्धि करने का प्रयास करना चाहिएसग़ीर खाकसार

बलरामपुर,02 अक्टूबर।इण्डो नेपाल पोस्ट

बलरामपुर जिले के पचपेड़वा स्थित जे.एस. आई.स्कूल में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री और शांति के अग्रदूत महामानव गांधी की जयंती 02 अक्टूबर बड़े ही धूम धाम हर्षोल्लास पूर्वक मनायी गयी।विद्यालय के प्रबंधक व वरिष्ठ पत्रकार सग़ीर ए खाकसार ने ध्वाजारोहण किया।

जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रबन्धक सग़ीर ए ख़ाकसार ने कहा कि हम सब को महान विभूतियों के बताए रास्ते पर चल कर देश व समाज को समृद्धि करने का प्रयास करना चाहिए।खाकसार ने कहा कि जितने भी दुनिया मे युग पुरुष हुए हैं सबका जीवन संघर्षों व झंझावातों से भरा था ।चुनौतियां की दीवार को गिराकर सभी ने सफलता हासिल की।इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने देशभक्ति गीत ,कविता ,भाषण आदि प्रस्तुत किया।

जयंती को रवि प्रकाश श्रीवास्तव,किशन श्रीवास्तव, अलका श्रीवास्तव, किशोर श्रीवास्तव आदि ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर अंजुम सफिया,शमा,साजिदा खान,नाज़नीन फातिमा,महजबीन सिद्दीकी,राजेश यादव,मुदस्सिर अंसारी,दीपक कौशल,हनुमान,भीखी,सेराज,आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

Loading