छठ पर्व में घाटों पर व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सुर्य को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर की उपासना किया

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत समाज

एम एस खान

,
शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर 10 नवम्बर। इण्डो नेपाल पोस्ट

छठ पर्व को व्रती महिलाओं ने तहसील तहसील क्षेत्र के नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया। नगर पंचायत शोहरतगढ़ के आदर्श शिवबाबा पोखरा घाट, गड़ाकुल पोखरा घाट, नगर पंचायत बढ़नी के पश्चिम पोखरा, मुडिला पोखरा, चरंगहवा नदी, पड़रिया पोखरा, बानगंगा नदी, घोरही नदी तट पर भारी संख्या में इकट्ठा होकर अस्ताचलगामी सुर्य को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर की उपासना की। पर्व पर खूब उत्साह रहा और छठ मईया की गीत पर भक्तजन थिरकते रहे।

छठ के दिन श्रद्वालुओं में काफी हर्षोल्लास दिखा। शिवबाबा घाट पर दोपहर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी। वर्ती महिलाओं ने परिवार संग छठ पूजा की सामग्रियों के पीतल व बांस के बने दौरा में दीपक, फल, मीठा, ठेकुआ, गन्ना, मुंगफली, नारियल आदि सजाकर सिर पर रखकर घाट पर पहुंची। घाट पर रखे बेदियों पर कलश की स्थापना कर छठ मइया के महिमा का गुणगान व भजनगीत से वातावरण भक्तिमय रहा।

अस्ताचलगामी सूर्य को निर्जला व्रत महिलाओं ने अर्घ्य देकर मंगल कामना की। अर्घ्य देने का सिलसिला सूरज अस्त होने के साथ शुरू होते ही घाट के पास पटाखा फूटनें लगे। आकर्षक ढंग से सजायी गयी वेदियों और छठ मईया की झांकी को लोग पूजन के साथ निहारते रहे। व्रती महिलाओं व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके लिए घाटों पर पुलिस प्रशासन के साथ साथ नगर पंचायत प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय रहा।

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष बबिता कसौधन, उपजिलाधिकारी संत कुमार, तहसीलदार धर्मवीर भारती, ई ओ अनिल कुमार, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता, थानाध्यक्ष बृजेश सिंह, सब इंस्पेक्टर रविकांत मणि त्रिपाठी, नीलू रुंगटा, श्यामसुंदर चौधरी, शिवशंकर उमर,अभय सिंह,रवि अग्रवाल, शिवपूजन वर्मा उर्फ भोलेनाथ, मनोज गुप्ता, महेश कसौधन, कन्हैयालाल गुप्ता, पशुपति रौनियार, टिंकू वर्मा, दिलिप वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Loading