गोरखपुर:-मुक़ीम ने राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग में बढ़ाया प्रदेश का मान

उत्तर प्रदेश खेल ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत शिक्षा समाज

अशफाक अहमद

गोरखपुर,23 नवंबर।इण्डो नेपाल पोस्ट

पहले भी तीन राष्ट्रीय और एक अंतरराष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग चैम्पीयन्शिप में प्रतिभाग कर चुके तथा विभिन पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिताओं में 20 से अधिक पदक जीत चुके गोरखपुर निवासी मुक़ीम सिद्दीक़ी ने 64वी पिस्टल शूटिंग चैम्पीयन्शिप जो की नैशनल राइफ़ल असोसीएशन दिल्ली के द्वारा डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित हो रही रही है में प्रतिभाग करते हुए दस मीटर पिस्टल शूटिंग चैम्पीयन्शिप में 600 me 568 का स्कोर हासिल कर ना सिर्फ़ भारत के नामी निशानेबाज़ का सर्टिफ़िकेट हासिल करने में सक्षम हुए बल्कि इंडीयन टीम के ट्रायल देने में जो स्कोर चाहिए वो भी हासिल किया ।


मुक़ीम ने अपनी इस उपलब्धि के लिए उत्तर प्रदेश राइफ़ल असोसीएशन और नैशनल राइफ़ल असोसीएशन आफ़ इंडिया के सभी आफ़िशियल और पदाधिकारियों का आभार जताया है कि उन सभी ने शूटिंग से सम्बंधित सभी चीजों में हमेशा उनका सपोर्ट किया ।

Loading