शोहरतगढ़:-निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में चिकिसकों की टीम ने जांची मरीजों की सेहत,मरीजों को मिली राहत

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत राजनीति समाज

एम एस खान

शोहरतगढ़ 02 दिसम्बरइण्डो नेपाल पोस्ट

बुधवार को तहसील क्षेत्र शोहरतगढ़ के गौरा बाज़ार चौराहे पर शोहरतगढ़ के डॉ अंसारी हॉस्पिटल के प्रसिद्ध सर्जन डॉ मोहम्मद सरफ़राज़ अंसारी के अगुवाई में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ।

जिसमें रोग विशेषज्ञ चिकिसकों की टीम ने छः सौ मरीजों का इलाज़ कर उन्ही जरूरी सलाह के साथ औषधि दिया गया। शिविर आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के गरीब, मजदूर व बेसहारा लोगों को बीमारी का इलाज सुविधा से राहत मिली।


नगर के डॉ अंसारी हॉस्पिटल की तरफ से महला चौराहे पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सर्जन डॉ मोहम्मद सरफ़राज़ अंसारी के देखरेख में शुरू हुआ जिसमें अगल बगल के गाँव परैया, खम्हरिया, गुजरौलिया, कपिया, बनकटवा,कोल्हुआ आदि गांव के बीमार जनों ने शिविर में पहुंच कर अपना इलाज कराया।


डॉ सरफ़राज़ ने मरीजों को सलाह देते हुए कहा कि वर्तमान में ठण्डी, गर्मी ,सर्दी ,जुकाम, बुखार ,डायरिया आदि बीमारियां पाँव पसार रही है। किसी भी तरीके से शरीर के अस्वस्थ्य महसूस होने, परेशानी का पता चलने और बीमारी के लक्षण दिखते ही चिकिसकों से सलाह लेकर इलाज कराने को कहा।

उन्होंने कहा कि बीमारी को छिपाये रखने पर रोग जटिल रूप धारण कर लेता है। बीमारी के पता चलते ही इलाज कराने का प्रयास रोगी को करना चाहिए।

इस दौरान डॉ सर्जन मो सरफ़राज़ अंसारी , डॉ मक्की हसन , डॉ अफ़ज़ल , डॉ मो शादाब अंसारी , डॉ सूरज , डॉ रोशन खान , इंजीनयर एज़ाज़ अंसारी , प्रधानसंघ ब्लॉक अध्यक्ष जफर आलम , अज़ीज़ अहमद , नन्हे भाई , मोबीन खान ,हाजी अब्दुस समद , मकबूल अहमद , संदीप गौतम , अब्दुल अजीज , पंकज चौबे , जवाहर लाल , अब्दुल अहद , प्रधान राम नारायण, ज़ाकिर हुसैन , परवेज अहमद , अलताफ हुसैन , असलम , अर्जुन , सूरज , इज़हार आदि उपस्थित रहे।

Loading