टैबलेट व प्रोत्साहन राशि पाकर खुशी से खिल उठे मेधावी छात्र-छात्राओं के चेहरे

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत राजनीति शिक्षा समाज

सग़ीर ए ख़ाकसार

बलरामपुर,27 दिसंबर।इण्डो नेपाल पोस्ट

प्रदेश सरकार द्वारा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के होनहार छात्र-छात्राओं के लिए पुरस्कार वितरण योजना के तहत एमपीपी इंटर कॉलेज बलरामपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री पल्टूराम एवं विशिष्ट अतिथि विधायक गैसड़ी शैलेश कुमार सिंह “शैलू”, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह द्वारा वर्ष 2020 में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वाले होनहार छात्र-छात्राओं को टैबलेट व 21 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि वितरित की गई तथा सभी छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

राज्यमंत्री व जनप्रतिनिधिगण से टैबलेट व प्रोत्साहन राशि पाकर सभी मेधावी छात्रों के चेहरे खिल उठे, छात्रों ने कहा कि आज उनके लिए बहुत ही बड़ा दिन है।

इस अवसर पर माननीय राज्यमंत्री होमगार्ड, सैनिक कल्याण, प्रांतीय रक्षक दल, नागरिक सुरक्षा विभाग पल्टूराम ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा युवा प्रतिभा का सम्मान किया जा रहा है तथा नए अवसर प्रदान किया जा रहा है।

युवाओं को तकनीकी दृष्टि से सशक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को टैबलेट एवं स्मार्टफोन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अपने 5 वर्ष से कम के कार्यकाल में प्रदेश के साढ़े चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की है। यह नौकरिया निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भ्रष्टाचारमुक्त भर्ती प्रक्रिया द्वारा प्रदान की गई है। प्रदेश सरकार द्वारा प्रतियोगी छात्र छात्राओं के लिए ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना’ के अंतर्गत निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है।


उन्होंने सभी मेधावी छात्रों/ छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी मेधावी छात्र इसी लगन एवं मेहनत के साथ अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहे तथा राष्ट्रहित की भावना के तहत कार्य करते हुए देश का नाम रोशन करें।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक के गोविंद राम ने बताया कि हाईस्कूल के 10 मेधावी छात्र-छात्राएं प्रशांत पाठक बलरामपुर सिटी मांटेसरी कॉलेज,हर्षिता गुप्ता बीएमआईसी,खुशी कनौजिया बीएमआईसी,पवन मिश्रा बीएमआईसी, अमन श्रीवास्तव इमानुएल चर्च इंटर कॉलेज,राजन श्रीवास्तव बीएमआईसी,आकाश शुक्ला बलरामपुर सिटी मोंटेसरी कॉलेज,अविनाश कुमार उपाध्याय बलरामपुर सिटी मांटेसरी कॉलेज,आरोही मिश्रा पंडित बाबू राम शुक्ला हाईस्कूल कॉलेज, साक्षी त्रिपाठी तुलसीपुर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज तथा इंटरमीडिएट के 10 होनहार छात्र-छात्राएं हर्षित जायसवाल स्कॉलर्स एकडमी उतरौला,कृष्ण मोहन पांडे बीएमआईसी,सुरजीत कुमार भारतीय विद्यालय उतरौला,चेष्टा त्रिपाठी तुलसीपुर सिटी मांटेसरी,आशुतोष साहनी स्कॉलर्स एकेडमी उतरौला,मोहम्मद कासिम खान स्कॉलर्स एकेडमी उतरौला,मुजक्कीर शमीम बलरामपुर सिटी मोंटेसरी,सोनाली शुक्ला बलरामपुर सिटी मोंटेसरी,प्रिया बलरामपुर सिटी मोंटेसरी,शिल्पी उपाध्याय बलरामपुर सिटी मोंटेसरी को टेबलेट एवं 21 हजार रुपए की प्रोत्साहन मा॰ जनप्रतिनिधि गण द्वारा प्रदान किया गया।

इस अवसर पर डी०पी० सिंह बैस,जे॰ पी॰ तिवारी प्रधानाचार्य,के पी यादव जी प्रधानाचार्य,चंदन पांडे प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल मधवा जोत,शिक्षक संघ के अध्यक्ष भगवती प्रसाद शुक्ला जी,महासचिव अशोक कुमार पांडे जी,सुरेश कुमार यादव,राकेश प्रताप सिंह उपस्थित रहे

Loading