एमएलसी चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न, मतदान के बाद प्रशासन व सुरक्षा जवानों ने ली राहत की सांस

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत राजनीति समाज

एम एस खान

शोहरतगढ़ 08 अप्रैल,2022। इण्डो नेपाल पोस्ट

शनिवार को तहसील क्षेत्र के शोहरतगढ़ व बढ़नी स्थित खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय पर बने मतदान केंद्रों पर एमएलसी ( विधान परिषद) के लिए मतदान कार्य शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।


एमएलसी चुनाव के दिन खंड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर शोहरतगढ़ पर बनाए गए मतदान केंद्र पर 140 मतदाताओं में से 138 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। मतदान करने पहुंचे शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा व ब्लाक प्रमुख प्रीति यादव के अलावा अन्य मतदाताओं ने मतदान के बाद खुशी का इजहार किया।

मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए उप जिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव, सेक्टर मजिस्ट्रेट तहसीलदार धर्मवीर भारती के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था में , थानाध्यक्ष जय प्रकाश दुबे, पुलिस क्षेत्राधिकारी हरिश्चंद्र, उपनिरीक्षक रविकांत मणि त्रिपाठी बड़ी संख्या में सुरक्षा जवानों के साथ मौजूद रहे।

मतदान पेटिका के सील बंद होने और मतदान पार्टी के मतदान केंद्र से रवानगी तक मौजूद रहे। मतदान के दिन मतदान को लेकर भारतीय जनता पार्टी सांसद जगदम्बिका पाल, शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ,ब्लॉक प्रमुख प्रीती यादव, नगर अध्यक्ष बबिता कसौधन, प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार यादव, तथा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ सपा नेता हरीराम यादव ,वीरेन्द्र तिवारी, रामू यादव आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी मतदान केंद्र के बाहर निर्धारित दूरी पर मौजूद रहे।

मतदान पेटिका के बाद प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटिका में बन्द हो गया।


पीठासीन अधिकारी अरविंद कुमार विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शोहरतगढ़ में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ है। 140 मतदाताओं में से 138 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

बढ़नी स्थित खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय पर बने मतदान केंद्र पर 165 मतदाताओं में से 160 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान एसडीएम शोहरतगढ़ उत्कर्ष श्रीवास्तव, सीओ शोहरतगढ़ हरिश्चंद्र ने दौरा पर मतदान का जायजा लिया। चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर पीठासीन अधिकारी डॉ. वीके राव, बीडीओ सतीश कुमार सिंह, एसओ ढेबरुआ जीवन त्रिपाठी, बढ़नी चौकी इंचार्ज बृजेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

Loading