सामाजिक समरसता दिवस के रूप में भाजपा ने मनाया बाबा साहेब का जन्म दिवस

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत राजनीति समाज

संविधान बचाने की बात करने वालों को बाबा साहेब के संविधान में आस्था नही : सदर विधायक पलटूराम

सग़ीर ए खाकसार

बलरामपुर,14 अप्रैल,2022।इण्डो नेपाल पोस्ट

भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक न्याय पखवाड़े के तहत १४ अप्रैल को बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर की १३१वीं जन्म जयंती को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में पूरे जनपद में मनाया गया ।

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह, सदर विधायक पलटूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ला, बृजेंद्र तिवारी, डीपी सिंह “बैंस”, डा अजय सिंह पिंकू, जगदम्बा सोनकर, अवधेश तिवारी, राजा राम गौतम, अमरनाथ शुक्ला, शैलेंद्र सिंह, संदीप उपाध्याय, अंशुमान शुक्ला सहित तमाम भाजपा पदाधिकारियों ने बलरामपुर नगर स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा व भाजपा पदाधिकारियों द्वारा उतरौला में बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । वहीं तुलसीपार्क में सामाजिक समरसता दिवस पर आयोजित विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक पल्टूराम रहे संगोष्ठी में अनुसूचित वर्ग से जुड़े तमाम संभ्रांत और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम में बोलते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा अनुसूचित वर्ग के लोगों को हमेशा गुमराह किया गया सिर्फ वोट बैंक के रूप में उनका इस्तेमाल किया गया यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर से जुड़े विभिन्न स्थानों को तीर्थ के रूप में विकसित करने का कार्य किया है।

पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर के सिद्धांतो पर आज यदि कोई चल रही है तो वो भारतीय जनता पार्टी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शोषित वंचित और दलितों के उत्थान के लिए कार्य किया जा रहा है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक पल्टूराम ने बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर के १३१ जन्म जयंती की बधाई दी और कहा कि जो लोग आज संविधान बचाने की बात करते है उन्हे बाबा साहेब के संविधान में आस्था नही है भाजपा ने बसपा को समर्थन देकर बहन मायावती को मुख्यमंत्री बनाने का कार्य किया ।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लखनऊ में बने अंबेडकर पार्क को ढहाने को कहा था सपा सरकार मे अंबेडकर पार्क की बिजली काट दी वहा के कर्मचारियों को निकल दिया गया २०१७ में भाजपा सरकार आने पर वो अंबेडकर पार्क फिर से जगमगा रहा है।

उन्होंने अनुसूचित समाज के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में भाजपा से जुड़ने का आवाहन किया ।

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता जगदम्बा सोनकर ने की संगोष्ठी को शिव कुमार द्विवेदी व राजा राम गौतम ने भी संबोधित किया ।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष शिव कुमार वाल्मिकी,महामंत्री मनोज आर्य,स्वामी नाथ,वंदना पासवान,जगदीश पासवान,वरुण सिंह,बिंदु विश्वकर्मा,आद्या सिंह,राम करन मिश्र,हरिश्चंद्र गोयल,सुनीता मिश्रा,राम प्रसाद सिंह,संजय सोनकर,महेश शुक्ल,कृष्ण गोपाल गुप्ता आदि पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।

Loading