ढोल नगाड़ों के साथ निकली बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की शोभा यात्रा, शिक्षण संस्थाओं में रही धूम

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत राजनीति शिक्षा समाज

एम एस खान

शोहरतगढ़ 14 अप्रैल,2022। इण्डो नेपाल पोस्ट|

गुरुवार 14 अप्रैल को भारतीय संविधान के शिल्पकार व

भारत रत्न डा०भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई।नगर पंचायत के अम्बेडकर नगर वार्ड से भारत रत्न डा०भीमराव अम्बेडकर के चित्र को फूलों से सजाकर बड़े ही धूमधाम व गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली यात्रा नगर भ्रमण करते हुए पुनः अम्बेडकर नगर पहुंची।

युवक युवतियां तथा पुरूष महिलाएं हाथ में भीमराव व तिरंगा झंडा लेकर एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगा जयभीम जय भारत का नारा लगा रहे थे। अम्बेडकर नगर में जयंती समारोह को वंशराज गौतम ने कहा कि भारत रत्न डा० भीमराव ने देश के संविधान की रचना की।

देश व समाज के उत्थान के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया।हम सभी को उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर समाज के उत्थान के लिए योगदान देना चाहिए।

गोपाल फौजी ने कहा कि समाज के दबे-कुचले लोगों को समाज के मुख्य धारा में जोड़ने का काम किया। उनके बताए हुए मार्ग पर चलते हुए प्रेरणा लेनी चाहिए।

कार्यक्रम के बाद भोज का आयोजन किया गया। इस दौरान रामकिशोर गौतम, मोल्हू, राम औतार, राम बिलास, सुरेंद्र कुमार, रामवृक्ष, दीपक, हेमंत, गोरख, मीनाक्षी चौधरी, केतकी, सुशीला, पूनम, लक्ष्मी, रेनू,भूल्ला, रमावती आदि मौजूद रहे।

शिक्षण संस्थानों व संस्था कार्यालयों में मनाया गया

क्षेत्र के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय चेतरा शेख, लेदवा ,चिल्हिया, गौरबाज़ार, प्राथमिक विद्यालय महथा, मड़वा, नारायणपुर, नकथर, छतहरा, महादेवा मौलवी, महादेवा नानकार, इटवाभाट आदि स्थानों पर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर शिक्षकों व बच्चों ने पुष्प अर्पित कर व माल्यार्पण कर जयंती को धूमधाम से मनाया।

शिक्षकों ने बच्चों को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवनी पर प्रकाश डाला। साथ ही साथ भारतीय संविधान के बारे में भी जानकारी दी गयी। बच्चों ने विद्यालयों में निबंध लेखन व कला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

इस दौरान प्रधानाध्यापक अभय कुमार सिंह, ग्राम प्रधान किस्मत अली, विनोद कुमार बघेल, ओम प्रकाश, अमरेश कुमार, शशि कुमार, मुस्तन शेरूल्लाह, मनीष सिंह, प्रीति मिश्रा, प्राची त्रिपाठी, पप्पू यादव, लखंदर राम, विजय बहादुर, दधीचि कुमार, कृपा शंकर त्रिपाठी, अवधेश कुमार सिंह, अतिउल्लाह धीरेंद्र चौरसिया आदि लोग मौजूद रहे।

नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी रही धूम

नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी जन्मदिन बड़े धूम धूम से मनाया गया। प्रभातफेरी अम्बेडकर गांव महला उत्तरी से दक्षिणी, साधूनगर, पड़रहवा, पिपरहवा, महली आदि गांव में रैली निकाली गयी।साथ में चौकी इंचार्ज खुनुवा महेंद्र चौहान, अपने दलबल के साथ मौजूद रहे,साथ ही बसपा प्रत्याशी रहे राधारमण त्रिपाठी, ग्राम प्रधान गंगाराम पासवान, बसपा नेता हरीराम भारती ,बसपा नेता सुधिराम गौतम राधेश्याम, डा.राजेश, राम अचल,बी.डी.सी.सर्बजीत यादव,अनिल, दिनेश, किशोर कुमार,राघवेंद्र धर द्विवेदी, आदि तमाम लोगों ने गाजे बाजे के साथ रैली में शामिल रहे।

Loading