शिक्षक अमृत महोत्सव को दें भव्य रूप : बीईओ

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल शिक्षा समाज

नियाज़ कपिलवस्तुवी


स्कूली बच्चों के साथ जन समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित कर परिषदीय स्कूलों के शिक्षक आज़ादी के अमृत महोत्सव को भव्य एवं ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान कर सकते हैं.

सदर ब्लॉक के कंपोजिट स्कूल पटनी जंगल में आयोजित शिक्षक संकुल बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार पाल ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में सदस्यों, अभिभावकों एवं गाँव के आम जन मानस को आज़ादी के अमृत महोत्सव को सामुदायिक सहभागिता से भव्यतम रूप प्रदान करने तथा घर, घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने संबंधित वातावरण पहले से ही सृजित कर लिया जाए.

बैठक में सक्रिय बाल पुस्तकालय, बाल वाटिका, निपुण भारत लक्ष्य तथा खेलकूद, शतरंज प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए बीईओ ने सभी शिक्षकों को पूर्ण मनोयोग से अपना कर्तव्य पालन करने हेतु अभिप्रेरित किया.

बैठक का संचालन एआरपी सुरेन्द्र भारती ने किया. धर्मेन्द्र चौधरी, अहमद सईद आब्दी, प्रदीप मणि त्रिपाठी, आरती चौधरी, फिरदौस फातिमा, अरविंद कुमार, राकेश पांडेय, फिरासत हुसैन, प्रीति आदि शिक्षकों की उपस्थिति रही.

Loading