स्वच्छ विद्यालय के लिए पुरस्कृत हुए ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक और विद्यालयों के स्मार्ट क्लास का हुआ उद्घाटन

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल शिक्षा समाज

एम एस खान

सिद्धार्थनगर 17 जुलाई,2022। इण्डो नेपाल पोस्ट

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वितरण तथा परिषदीय विद्यालय में स्मार्ट क्लास उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को जनपद मुख्यालय स्थित लोहिया कला भवन में हुआ।

स्वच्छ विद्यालय के लिए जनपद के विभिन्न विद्यालयों में ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों का कायाकल्प करने पर मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल के हाथों उन्हें पुरस्कृत किया गया।

साथ ही 352 स्कूलों के स्मार्ट क्लास का उद्घाटन भी किया गया। सभी ब्लॉकों से स्मार्ट क्लास संचालन का ऑनलाइन प्रसारण
प्रदर्शन भी एआरपी व शिक्षकों ने दिखाया, जिसकी सराहनीय की गई।

लोकसभा क्षेत्र डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में व्यापक सुधार हो रहा है। जनपद के 352 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का संचालन शुरू हो चुका है और बच्चे स्मार्ट क्लास में लैपटॉप और प्रोजेक्टर के माध्यम से ज्ञान हासिल कर पा रहे हैं।

कहा कि आगे भी अन्य कई विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के संचालन का प्रयास होगा। सांसद ने कहा कि विद्यालयों को कायाकल्प योजना के तहत सवारने और आकर्षक बनाने का कार्य भी हुआ है।

कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय बढ़नी, प्राथमिक विद्यालय अलीदापुर, प्राथमिक विद्यालय मड़वा, उच्च प्राथमिक विद्यालय डुमरियागंज, सन्तोरा सहित स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार हेतु चयनित 27 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व ग्राम प्रधान को अतिथियों द्वारा सम्मान पत्र, मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र इटवा विधायक माता प्रसाद पांडेय, डुमरियागंज विधायक सैयदा खातून, जिला अधिकारी संजीव रंजन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय, जिला समन्वयक सिविल रितेश श्रीवास्तव, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा सुरेंद्र श्रीवास्तव, जिला समन्वयक मध्यान भोजन धर्म प्रकाश श्रीवास्तव, जिला समन्वयक प्रशिक्षण सुभाष चंद्र शुक्ल, एकेडमिक रिसोर्स पर्सन जिला अध्यक्ष हरिमोहन सिंह, महामंत्री विनय कांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष मुस्तन शेरूल्लाह, मण्डल अध्यक्ष रामसेवक गुप्ता, सुरेंद्र प्रसाद, सुभाष पांडेय, फूलचंद, मनीष सिंह, जावेद आलम, हरिशंकर विकल, अनुपम सिंह, नसीम अहमद, सैयद तबस्सुम, रश्मि तिवारी, नियाज कपिलवस्तुवी, ग्राम प्रधान जफर आलम, वीरेन्द्र जायसवाल, डॉ पवन मिश्रा, ताक़िब रिज़वी, सुनील सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी रामू प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, ओपी मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।

Loading