आज़ादी का अमृत महोत्सव :-प्रतिभागी छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत शिक्षा समाज

सग़ीर ए ख़ाकसार

बढ़नी,सिद्धार्थनगर,25 अगस्त,2022।इंडो नेपाल पोस्ट

भारत – नेपाल की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित नगर पंचायत बढ़नी के दयानन्द विद्यालय एवं आर्य कन्या विद्यालय ने” आजादी का अमृत महोत्सव “के पावन पर्व पर आयोजित विविध कार्यक्रमों में प्रतिभाग किये छात्र /छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया ।

गायन हेतु जूही चौधरी, ज्योति गौतम, नृत्य हेतु अनामिका मौर्या, मान्या वर्मा भाषण हेतु अनोखी वर्मा, सुधीर चौधरी, दीपक यादव, प्रियांशु गौतम, बाल गीत हेतु शिवाजी, देवेन्द्र त्रिपाठी निबंध लेखन हेतु अनमोल गौतम, रक्षाराम यादव व अखिलेश सैनी को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

विद्यालय के व्यवस्था प्रभारी श्री बी. पी. त्रिपाठी ने कहा कि पुरस्कार बच्चों को अग्रिम जीत के लिए प्रेरित करते हैं।

इस सुअवसर पर प्रधानाचार्य वेद प्रकाश शुक्ल, प्रधानाचार्या श्रीमती शीला पाण्डेय, शिक्षक विनोद द्विवेदी, चन्दालाल, दीपक अग्रहरि जैसराम प्रजापति, लवहर राम, अरविन्द झा, कृष्ण मोहन त्रिपाठी राजेश गौतम, रेनुका श्रीवास्तव, रीता शाही, रेशमा रिज्वी व वर्षा वर्मा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक एवं नेशनल एनाउंसर जुग्गी राम राही ने किया।

Loading