भारतीय वॉलीबॉल टीम अंडर20 ने रचा इतिहास,एशियाई वॉलीबॉल चैंपियनशिप में जीता रजत पदक,लोगों ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश खेल ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत विदेश समाज

सग़ीर ए ख़ाकसार

सिद्धार्थनगर,30 अगस्त,2022।इंडो नेपाल पोस्ट


जिला वॉलीबॉल संघ एवं जिला ओलंपिक संघ की बद्र पब्लिक स्कूल में सम्पन्न हुई सयुंक्त बैठक में भारतीय वॉलीबॉल टीम अंडर20 को 21वी एशिया वॉलीबॉल चैम्पियनशिप बहरीन मे रजत पदक मिलने एवं कप्तान दुष्यंत सिंह जाखड़ को बेस्ट ब्लॉकर, तथा कार्तियाँन को बेस्ट लिबरो आवार्ड मिलने पर प्रसन्नता वयक्त कर टीम कोच, मैनेजर, तथा भारतीय वॉलीबॉल महा संघ को बधाई दी गई ।

संघ के अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई बैठक को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल संघ के कोषाध्यक्ष मो0 इब्राहिम ने कहा कि भारत मे बहुत सी प्रतिभाएँ है, उन्हें खोज कर अच्छा प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है । जिला ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष सग़ीर ए ख़ाकसार ने कहा कि इस उपलब्धि से देश का मान सम्मान बढ़ा है ,नवोदित खिलाड़ियों को इस से प्रेरणा मिलेगी।अध्यक्ष सन्तोष श्रीवास्तव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय वॉलीवाल की टीम बधाई की पात्र है देश के लिए गौरव की बात है।


बैठक में देवेंद्र पांडे, अब्दुल मन्नान, मास्टर करम हुसैन इदरीसी, रत्नेश सिंह, निज़ाम अहमद, आ0 हलीम, वशी अख्तर, जुग्गी राम रही, सोनू गुप्ता, इशाक सिंह, मयंक सिंह ,शम्भू गुप्ता, दीपक गुप्ता आदि उपस्थिति रहे ।

Loading