बलरामपुर नगर पालिका के सीमा विस्तार हेतु नगर विकास मंत्री ए के शर्मा को लिखा गया पत्र

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल राजनीति समाज

सदर विधायक पल्टूराम,समाजसेवी धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’,डीपी सिंह ‘बैस’ ने नगर विकास मंत्री से की मुलाकात

सग़ीर ए ख़ाकसार

बलरामपुर,14 सितंबर,2022।इंडो नेपाल पोस्ट

बलरामपुर नगर पालिका के सीमा विस्तार हेतु नगर विकास मंत्री एके शर्मा द्वारा आश्वासन दिया गया है।

बलरामपुर के विकास पुरुष सदर विधायक पल्टूराम के नेतृत्व में समाजसेवी,भाजपा नेता डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ एंव डीपी सिंह बैस ने 7 सितम्बर को नगर विकास एवं स्थानीय निकाय मंत्री ए के शर्मा से मिलकर अवगत कराया कि बलरामपुर नगर पालिका सीमा विस्तार की पत्रावली शासन स्तर पर कई महीनों से लंबित है।

उन्होंने नगर विकास मंत्री से प्रार्थना पत्र लिखकर नगरपालिका बलरामपुर के सीमा विस्तार हेतु अनुमति प्रदान करने की मांग की है ।

जिस पर नगर विकास मंत्री द्वारा बलरामपुर नगर पालिका के सीमा विस्तार हेतु आश्वासन दिया गया है।

सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि बलरामपुर नगर पालिका के सीमा विस्तार की अनुमति मिलते ही परिसीमन का कार्य शुरू हो जायेगा।


बलरामपुर नगर पालिका का सीमा विस्तार होने से इन राजस्व ग्राम के लोगों को नगरीय सुविधा का लाभ मिलेगा।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डी पी सिंह बैंस ने बताया कि नगरीय विकास मंत्री ए के शर्मा द्वारा बलरामपुर नगर पालिका के सीमा विस्तार में राजस्व ग्राम कलवारी,विशुनीपुर,विशुनापुर,सिरसिया,महादेव मिश्र,धुसाह,सेखुईकला,कोयलिया,बलरामपुर देहात को शामिल किया गया है।

Loading