तालीमी बेदारी सेमिनार:-गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शिरकत करेंगी प्रो. मधुरिमा लाल

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत शिक्षा समाज

करीब पैंतीस वर्षों से अध्यापन के पेशे में हैं और पिछले बीस वर्षों से लखनऊ विश्वविद्यालय में अध्यापनरत मधुरिमा लाल का नाम “लिम्का बुक्स ऑफ रिकॉर्ड “में भी दर्ज है।

सग़ीर ए ख़ाकसार

लखनऊ,08 अक्टूबर,2022।इंडो नेपाल पोस्ट

देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम साहब की याद में 15 अक्टूबर को लखनऊ के बुद्धा ऑडिटोरियम ,गोमती नगर में होने वाले तालीमी बेदारी के सेमिनार में देश के कोने कोने से शिक्षाविद/सामाजिक कार्यकर्ता/बुद्धिजीवी हिस्सा ले रहे हैं ।

तालीमी बेदारी के इस सेमिनार में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रो मधुरिमा लाल शिरकत करेंगीं।

करीब पैंतीस वर्षों से अध्यापन के पेशे में हैं और पिछले बीस वर्षों से लखनऊ विश्वविद्यालय में अध्यापनरत मधुरिमा लाल का नाम “लिम्का बुक्स ऑफ रिकॉर्ड “में भी दर्ज है।

लिम्का बुक्स ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज होने वाली वो तीसरी महिला हैं।राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर आधा दर्जन से भी ज्यादा अकादमिक अवार्ड से आपको सम्मानित भी किया जा चुका है।

दिलचस्प बात यह है कि अपने पहले ही प्रयास में पीसीएस की परीक्षा में महिला अभ्यर्थियों में सर्वोच्च स्थान पाने वाली डॉ मधुरिमा लाल ने अधिकारी बनने के बजाए अध्यापन के पेशे को चुना।अर्थशास्त्र के अलावा विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर भी उनकी गहरी समझ है।

Loading