बच्चों को रुचि के मुताबिक शिक्षा मिलने पर वे बढ़ सकेंगे आगे– हारून रशीद

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत मनोरञ्जन शिक्षा समाज

एम एस खान

शोहरतगढ़,24 मार्च। इण्डो नेपाल पोस्ट

बढ़नी क्षेत्र के मधवानगर स्थित ग्लोबल पब्लिक स्कूल में आयोजित पहले वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि हारून रशीद ने कहा कि हर इंसान के लिए तालीम बेहद जरूरी है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता व राष्ट्रीय भावना से जुड़ा हुआ जागरूकता कार्यक्रम के समय समय पर आयोजन किया जाना चाहिए ताकि बच्चों व समाज के लोगों को प्रेरणा मिल सके।

बच्चों को रूचि के मुताबिक शिक्षा मिलने पर वे अपने जीवन क्षेत्र में आगे बढ़ सकेंगे।

विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक व समाजसेवी करम हुसैन इदरीसी ने कहा कि विद्यालय में बच्चों के पठन-पाठन के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराना समाज के बुद्धिजीवी वर्ग की जिम्मेदारी है।

बुद्धिजीवी वर्ग समाज के सुधार और उत्थान के लिए अपना विशेष योगदान देकर समाज को सही दिशा दे सकते हैं। शिक्षक, शिक्षार्थियों और अभिभावकों में सम्बन्ध बेहतर बनाकर उन्हें अच्छी शिक्षा दी जा सकती है।

बच्चों की सबसे पहली पाठशाला मां की गोद होती है। इसलिए माताओं को बच्चों की देखभाल और उन्हें सही मार्गदर्शन देना चाहिए।

वार्षिकोत्सव मे बच्चों ने कवि सम्मेलन, नाटक, राष्ट्रभक्त गीत, स्वच्छता जागरूकता गीत व अन्य नृत्य कार्यक्रम में पेश कर अभिभावकों व उपस्थित लोगों की वाहवाही बटोरी।

अतिथियों द्वारा वार्षिक परीक्षा जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त अदीबा खातून, द्वितीय स्थान प्राप्त सत्यम कुमार गौड़ और तृतीय स्थान प्राप्त शुभम प्रताप तथा प्राथमिक स्तर में प्रथम स्थान प्राप्त अजय गौतम, द्वितीय स्थान प्राप्त श्वेता और तृतीय स्थान प्राप्त नकुल यादव को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम संचालन में जुग्गी राम राही, भोला मास्टर, विद्यासागर व जयप्रकाश का काफी सराहनीय योगदान रहा।

इस दौरान बदरे आलम, निजाम अहमद, अकील अहमद, सिद्धार्थ पाठक, अफरोज आलम, नौशाद आलम, अब्दुल कयूम, मोहम्मद सिराजी, जयप्रकाश विश्वकर्मा, राम मूरत यादव, मौलाना अब्दुल हमीद, प्रबंधक एहसान उल्लाह खान, प्रधानाचार्य मारूफ़ आलम, सर्वदेव मणि त्रिपाठी, अभय प्रताप, विनय पांडेय, अब्दुल कवि, नूर ए आलम आदि लोग मौजूद रहे।

Loading