वार्षिकोत्सव मे बच्चों ने संगीत, नृत्य व नाटक से बाधा समां

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल मनोरञ्जन शिक्षा समाज


सरताज आलम


शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर,4अप्रैल 2023!इंडो नेपाल पोस्ट


शारदा पव्लिक स्कूल शोहरतगढ़ में सोमवार को वार्षिकोत्सव प्रधानाचार्य अरविन्द अग्रहरि की अध्यक्षता में मनाया गया। मुख्यअतिथि अभय प्रताप सिंह।विशिष्ट अतिथि डा.पवन मिश्रा व कौशैलेन्द्र त्रिपाठी पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि जोगिया रहे।

मुख्य अतिथि अभय प्रताप सिंह ने कहा कि लक्ष्य तय करके ही विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई करनी चाहिए। जिसका लक्ष्य निर्धारित नहीं होता उसको मंजिल नहीं मिलती है। इसलिए लक्ष्य के साथ कठिन परिश्रम कर पढ़ाई की जाए तो सफलता स्वतः: ही मिल जाती हैं।

विशिष्ट अतिथि डा.पवन मिश्रा ने कहा कि शिक्षा एक इंसान के जीवन मे बहुत अहमियत रखती है शिक्षा से ही मनुष्य के जीवन का सर्वांगीण विकास होता है।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार के द्धारा बैज लगाकर, माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी व प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से शुभारंभ हुआ।

बालिकाओं ने स्वागत गीत के द्धारा अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। ऐ मेरे दोस्त लौट के आजा नाटक श्रवण, जुबेर, राधाकृष्ण झाकी खुशी, तमन्ना, शंकर पार्वती झाकी, टिक-टिक करता तारा हर्षिता, नैन्सी, अनन्या, श्रेष्ठा, आराध्या, अभिनन्दन, आकाक्षा, आर्यन, कार्तिक, बेटी हिन्दुस्तान की राजिया, मनीषा, सरगम, नीकिता त्रिपाठी, नेहा,सुन्दरी, एक भारत श्रेष्ठ भारत नाटक खुशी ज्योति रिद्धि तमन्ना प्रिया दिव्या तनु तब तो प्रतिभा श्रेष्ठ आराध्या अभिनंदन आकांक्षा आयरन कार्तिक रजिया मनीषा सरगम नीत का नेहा सुंदरी हर्षिता अनन्या अनन्या श्रेष्टा आराध्या आदि नन्ही मुन्नी बालक बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी!

सांस्कृतिक कार्यक्रम मे मौजूद अतिथियों ने स्कूली बच्चों के परफॉर्मेंस की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद इमरान खान ने किया।

इस दौरान अभय प्रताप सिंह, डा.पवन मिश्रा, रामविलास यादव, मेजर सिंह चौहान,पटेश्वरी प्रसाद श्रीवास्तव,प्रबंधक आशीष कुमार श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्य मोहम्मद मुख्तार आलम (चांद सर), सर्वेश सिंह ,अशोक गोस्वामी, विजय बहादुर, कमलेश चौरसिया, अवध बिहारी त्रिपाठी, मेराज अहमद ,अवधेश चौधरी, अमरेश त्रिपाठी, सुनील मद्धेशिया, अभिषेक अग्रहरि, कुमारी शबनम परवीन, आशिया, कुसुमलता श्रीवास्तव, अभिषेक यादव, अविनाश गौड़, शिव नारायण सहानी, संजय मिश्रा, प्रदीप उपाध्याय, सरताज आलम, सरवण पटवा, मिथिलेश मिश्रा, अनुभव श्रीवास्तव, पप्पू गुप्ता, अनवर कमाल, निजाम अंसारी, लोकेश धर दुबे, राधाकृष्ना, राजेश शर्मा, शमशेरुल इस्लाम आदि लोग मौजूद रहे।

Loading