नगर पंचायत के रहनुमा चुनने के लिए खूब बरसे वोट, कड़ी रही सुरक्षा व्यवस्था

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत राजनीति शिक्षा समाज

मतदाताओं में मतदान को लेकर दिखा उत्साह

एम एस खान

बढ़नी,12 मई 2023। इण्डो नेपाल पोस्ट


नगर निकाय चुनाव में मतदान के दिन भारत नेपाल सीमावर्ती नगर पंचायत बढ़नी बाजार में अपने रहनुमा को चुनने के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह रहा। सुबह के समय नगर पंचायत के तीन स्थानों पर बनाए गए मतदान स्थल पर मतदाताओं की लाइन धीरे-धीरे बढ़ने लगी। दोपहर में बूथों थोड़ा सन्नाटा पसरा रहा लेकिन शाम होते-होते मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपने बूथ स्थल पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किए। शाम 6:00 बजे तक सकुशल मतदान संपन्न हुआ। पोलिंग पार्टियां मत बेटिका में बंद मतपत्रों को लेकर सदर तहसील मुख्यालय जमा करने के लिए शिवपति इंटर कॉलेज पहुंचे।

बढ़नी नगर पंचायत

बूथ संख्या 01-
कुल मत-812
पड़े मत-395

बूथ संख्या 02
कुल मत-934
पड़े मत-515

बूथ संख्या 03
कुल मत-862
पड़े मत-539

बूथ संख्या 04
कुल मत-711
पड़े मत-438

बूथ संख्या 05
कुल मत-837
पड़े मत-490

बूथ संख्या 06
कुल मत-727
पड़े मत-415

बूथ संख्या 07
कुल मत-1171
पड़े मत-834

बूथ संख्या 08
कुल मत-1153
पड़े मत-726

बूथ संख्या 09
कुल मत-882
पड़े मत-562

बूथ संख्या 10
कुल मत-1106
पड़े मत-788

बूथ संख्या 11
कुल मत-1059
पड़े मत-662

बूथ संख्या 12
कुल मत-788
पड़े मत-445

बूथ संख्या 13
कुल मत-591
पड़े मत-344

बूथ संख्या 14
कुल मत-1131
पड़े मत-731

बूथ संख्या 15
कुल मत-957
पड़े मत-611

कुल मत-13721
मत पड़े-8495
मत प्रतिशत-61.91

शोहरतगढ़ नगर पंचायत नगर

बूथ संख्या 01-
कुल मत-1071
पड़े मत-697

बूथ संख्या 02
कुल मत-1156
पड़े मत-839

बूथ संख्या 03
कुल मत-1304
पड़े मत-718

बूथ संख्या 04
कुल मत-1251
पड़े मत-657

बूथ संख्या 05
कुल मत-1122
पड़े मत-668

बूथ संख्या 06
कुल मत-826
पड़े मत-551

बूथ संख्या 07
कुल मत-651
पड़े मत-391

बूथ संख्या 08
कुल मत-1105
पड़े मत-612

बूथ संख्या 09
कुल मत-759
पड़े मत-458

बूथ संख्या 10
कुल मत-601
पड़े मत-321

बूथ संख्या 11
कुल मत-1242
पड़े मत-628

बूथ संख्या 12
कुल मत-1209
पड़े मत-722

बूथ संख्या 13
कुल मत-814
पड़े मत-483

बूथ संख्या 14
कुल मत-765
पड़े मत-546

बूथ संख्या 15
कुल मत-1213
पड़े मत-839

बूथ संख्या 16
कुल मत-946
पड़े मत-616

बूथ संख्या 17
कुल मत-378
पड़े मत-277.

बूथ संख्या 18
कुल मत-1172
पड़े मत-690.

बूथ संख्या 19
कुल मत-1011
पड़े मत-720.

बूथ संख्या 20
कुल मत-1030
पड़े मत-683.

शोहरतगढ़ के छतहरा बूथ पर शाम सात बजे तक पड़ा वोट

नगर निकाय चुनाव के दिन नगर पंचायत शोहरतगढ़ के मतदान केंद्र छतहरा पर शाम 6:00 बजे के बाद करीब सैकड़ों मतदाताओं की लाइन लगी रही। जिसे देखकर बूथ पर तैनात पीठासीन अधिकारी व सुरक्षा जवान हलकान रहे। पीछे से लोगों को 6:00 बजे के बाद लाइन में लगने के लिए सुरक्षा जवानों द्वारा मना किया गया। शाम 7:00 बजे मतदान कार्य संपन्न हो सका। इस बूथ पर 1156 मतदाताओं में से 839 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया किया मतदान संपन्न होने के बाद सुरक्षा जवानों ने मत पेट का को अपने साथ जमा करने के लिए स्ट्रांग रूम ले गये।

सेल्फी के प्रति मतदाताओं में दिखी उत्साह

नगर निकाय चुनाव के दिन मतदाताओं में उत्साह रहा। आदर्श बूथ प्राथमिक विद्यालय रामदत्त गंज के सेल्फी प्वाइंट पर मतदाताओं ने मताधिकार के बाद सेल्फी लेकर आनंद उठाया।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गर्मी के बीच मतदाताओं की सेवा में दिया योगदान

नगर निकाय चुनाव के दिन बढ़नी रामदत्त गंज बूथ पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैनात कर्मचारियों ने मतदान के लिए आए मतदाताओं को भीषण गर्मी के बीच आवश्यकता पड़ने पर उन्हें उचित दवाएं दी। साथ ही साथ गर्मी से परेशान कुछ मतदाताओं को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ओ आर एस घोल पिलाया। इस दौरान सीएचओ सुमन सागर, लक्ष्मी शर्मा, निधि, प्रेम कुमार, पूनम जयसवाल, शोभा व संजू आदि लोग मौजूद रहे।

बूथ पर मोबाइल का प्रतिबंध, दूरी पर रहे अभिकर्ता

मतदान दिवस के दिन मतदान केंद्रों पर तैनात विभिन्न प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं को नामांकन कक्ष से दूर रखा गया। तैनात अधिकारियों, कर्मचारियोंव सुरक्षाकर्मियों ने दूर से ही उन्हें मतदान करने के लिए आने वाले मतदाताओं की पहचान निष्पक्ष ढंग से करने की बात कही। मोबाइल फोन को नामांकन कक्ष के अंदर ले जाने का पूरी तरीके से प्रतिबंध सुरक्षा जवानों को द्वारा लगाया गया। मोबाइल लेकर आने वाले मतदाता वापस जाकर अपने मोबाइल को किसी सुरक्षित स्थान पर रखने के बाद ही आकर अपने मतदान केंद्र पर मतदान कर सकें।

बुजुर्ग व अस्वस्थ्य,दिव्यांग लोगों ने भी परिजनों के साथ किया मतदान

नगर निकाय चुनाव में अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए बुजुर्गों अस्वस्थ व्यक्तियों व दिव्यांगता के व्यक्ति उत्साहित रहे। परिवार के सदस्यों के साथ वे अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर खुशी का इजहार किया।

कड़ी सुरक्षा के सकुशल मतदान सम्पन्न,अधिकारियों ने लिया मतदान केंद्रों का लिया जायजा

नगर निकाय चुनाव के दिन मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए अधिकारी लगातार मतदान केंद्रों का भ्रमण करते रहे। उप जिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी जय राम, प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय, छत्रपाल सिंह,बृजेश सिंह, अजीत यादव,विजय यादव आदि आदि लोग लगातार मतदान केंद्रों का भ्रमण करते रहे। पुलिस विभाग के अलावा पीएसी और सशस्त्र सीमा बल के जवानों की भी मतदान केंद्रों पर तैनाती रही। चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई। मतदान संपन्न होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।

Loading