गोल्ड व सिल्वर मेडल पाकर छात्र छात्राओं के खिले चेहरे

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत शिक्षा समाज

सरताज आलम


बढ़नी/सिद्धार्थनगर,21मई,2023!इंडो नेपाल पोस्ट

नगर पंचायत बढ़नी स्थित दयानन्द एवं आर्यकन्या विद्यालय के प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह में नवीन सत्र के प्रथम यूनिट टेस्ट में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले तथा अन्य गतिविधियों में प्रवीण संस्थान के समस्त छात्र छात्राओं को विद्यालय के व्यवस्था प्रभारी, व्यवस्था संचालक तथा प्रधानाचार्या द्वारा क्रमशः गोल्ड मेडल व सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया।

मेडल पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। शनिवार को विद्यालय प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के व्यवस्था प्रभारी बीपी त्रिपाठी ने कहा कि गोल्ड व सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं से अन्य विद्यार्थी भी सीख ले जिससे कि भविष्य में उन्हें भी मेडल प्राप्त हो।

संस्थान द्वारा शत प्रतिशत अंक, उपस्थिति के साथ अन्य चीजों में भी कुशल विद्यार्थियों को गोल्ड व सिल्वर मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।


गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं मे शिवाजी, अनामिका मौर्या, रक्षाराम यादव, अनमोल गौतम, सुधीर चौधरी, आनंद प्रकाश, अखिलेश यादव आदि रहे तथा इसके अतिरिक्त अन्य छात्र छात्राओं को सिल्वर मेडल से नवाजा गया।

कार्यक्रम संचालन वरिष्ठ शिक्षक जुग्गी राम राही ने किया। इस दौरान विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक व व्यवस्था संचालक वीपी शुक्ल, प्रधानाचार्या श्रीमती शीला पाण्डेय, वरिष्ठ शिक्षक विनोद द्विवेदी, रामबरन यादव, एसपी निगम, अतुल शुक्ला, मनोज त्रिपाठी, कृष्ण मोहन त्रिपाठी, जैसराम, जनार्दन, वीरेंद्र पाण्डेय, रामरूप पाण्डेय, राजेश गौतम, प्रभु दयाल, राजेश त्रिपाठी, दीपक अग्रहरि आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Loading