एम्बार्क इंटरनेशनल का जन चेतना मूलक एवं सुरक्षा किट वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

ताज़ा खबर नेपाल बॉर्डर स्पेशल समाज साक्षात्कार

कृष्णा नगर,22 अक्टूबर। इंडो नेपाल पोस्ट

कोविड19 जन चेतना मूलक एवं सुरक्षा किट वितरण कार्यक्रम के आयोजन में कोरोना से बचने के उपायों पर चर्चा की गयी।ग्रामीणों को मास्क,साबुन,च्यवनप्राश आदि का किट भी वितरित किया गया।कार्यक्रम का आयोजन एम्बार्क इंटरनेशनल ने किया था।
कार्यक्रम को  बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कृष्णा नगर के मेयर रजत प्रताप शाह ने कहा कि कोरोना बीमारी अभी खत्म नहीं हुई है।इस लिए हमें अभी भी सतर्क रहने एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की ज़रूरत है।कार्यक्रम को उवासं अध्यक्ष राम कुमार गुप्ता,नेकपा केंद्रीय समिति के सदस्य सेराज फारूकी,इंडो नेपाल सामाजिक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जसपा प्रवक्ता अकरम पठान,आदि ने भी संबोधित किया।संयोजक व एम्बार्क इंटरनेशनल के फाउंडर मैनेजर मिर्ज़ा राशिद बेग ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।संचालन सग़ीर ए खाकसार ने किया।


इस मौके पर मिर्ज़ा अरशद बेग,सहायक सचिव शाकिर अली,मौलाना मशहूद नेपाली,नेपाली सेना के लाल शंकर तमांग,लिंक गेट के इंचार्ज रेशम बहादुर जीसी,अशोक अग्रहरि,राकेश प्रसाद मल्ली,दिनेश चौहान,मुश्ताक खान,साजिद ,मनीराम आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

Loading