माँ की जयजयकार के बीच प्रतिमाओं का डोई नदी में हुआ विसर्जन

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत

एम एस खान

सिद्धार्थनगर,28 अक्टूबर।इंडो नेपाल पोस्ट

नगर पंचायत शोहरतगढ़ के अलग अलग स्थानों पर शारदीय नवरात्र में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं की श्रध्दा के साथ पूजन अर्चन उपरांत दुर्गा पूजा संचालन समिति की देखरेख में मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा निकाला गया। मंगलवार देर रात निकले शोभायात्रा का समापन बुधवार सुबह विसर्जन के साथ हुआ।
कस्बा में स्थापित 34 मूर्त्तियो का विसर्जन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भक्तों ने डोईनदी में मंत्रोचार के साथ की। श्रीराम जानकी मंदिर से भगवान श्रीराम, माता सीता वह हनुमान जी का डोला आगे- आगे चला। कतारबद्ध तरीके से सभी मूर्तियां शोभायात्रा में पीछे शामिल होती गयी। अखाड़ा मे नवयुवकों ने अपनी कला दिखाते हुए तरह तरह के खेलों का प्रदर्शन भी किया।

शोभायात्रा श्रीराम जानकी मंदिर से शुरू होकर निर्धारित मार्ग गडाकुल तिराहा, गोलघर,सोनारी मोहल्ला,प्रेम गली से नीबीदोहनी होते हुए डोईनदी पर पहुंची,जहां मंदिर पुजारी पंडित हरिपूजन पांडेय, राजेंद्र पांडेय ने मूर्तियों की आरती उतारने के बाद विसर्जन मंत्र पढ़कर मूर्तियां विसर्जित करायी।शोभायात्रा का संचालन दुर्गा पूजा संचालन समिति अध्यक्ष हियुवा के देवी पाटन प्रभारी सुभाष गुप्ता ने किया। मूर्ति विसर्जन कार्य शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।

इस दौरान उपजिलाधिकारी अनिल कुमार, थानाध्यक्ष राम आशीष यादव,उपनि विक्रम अजीत राय,राम मिलन चौधरी, महेश गुप्ता, दीनानाथ अग्रहरि, धर्मेन्द्र वर्मा, संतोष वर्मा,मोहित तिवारी,मनोज वर्मा, श्रवण कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।

Loading