एसएसबी,उत्तरप्रदेश पुलिस व आरपीएफ ने मॉकड्रिल का संयुक्त अभ्यास किया

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत

बढनी,सिद्धार्थनगर,29 अक्टूबर। इंडो नेपाल पोस्ट

इंडो नेपाल बॉर्डर पर स्थित उपनगर बढनी में बुधवार को  50वी वहिनी समवाय एसएसबी बढ़नी द्वारा मॉकड्रिल का संयुक्त अभ्यास किया गया।अभ्यास में अत्यधुनिक उपकरणों ,डॉग स्कॉट व मेटल डिटेक्टर से  अभियुक्त के तौर पर सिविल में मौजूद जवानों की चेकिंग की गयीं।रेलवे परिसर में सर्च ऑपरेशन चलाया गया ।जिसमें कृत्रिम अवैध बस्तुओं की बरामदगी की गयी।

अभ्यास में बलरामपुर और तुलसीपुर के  एन सी सी कैडेट्स को भी प्रशिक्षित किया गया।बॉर्डर की भौगोलिक स्थिति से अवगत कराने का मकसद से नो मेंस लैंड व सीमा का दर्शन  कराया गया।साथ ही जांच के तौर तरीकों और बारीकियों  से भी  परिचित कराया गया। संयुक्त अभ्यास में  उत्तर प्रदेश पुलिस व आरपीएफ सम्मलित हुए ।

इस दौरान 50 वी वाहिनी एसएसबी के उप कमांडेंट  अगम दयाल , बढ़नी प्रभारी सहायक कमांडेंट  सुमित हरित, थाना पुलिस ढेबरुआ  थाना अध्यक्ष  तहसीलदार सिंह, बढ़नी पुलिस चौकी इंचार्ज महेश कुमार, बढ़नी आरपीएफ प्रभारी जसवीर सिंह, इत्यादि उपस्थित रहे।

Loading