कड़ी मेहनत व लगन से मिलती है सफलता:ज़ाहिद आज़ाद झंडानगरी

ताज़ा खबर नेपाल प्रवास बॉर्डर स्पेशल शिक्षा समाज

अंजुमन अरतक़ा ए उर्दू अदब के तत्वाधान में आयोजित हुआ नन्हें नमाज़ी इनामी मुकाबला

बढनी,सिद्धार्थनगर ,31 अक्टूबर।इंडो नेपाल पोस्ट


अंजुमन अरतका ए उर्दू अदब के तत्वाधान में आयोजित नन्हें नमाज़ी इनामी मुकाबले का समापन शनिवार को कृष्णनागर नेपाल स्थित खदीजतुल कुबरा मदरसे में हुआ।बच्चों को पुरस्कार व सर्टिफिकेट भी वितरित किया गया।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए अंजुमन के अध्यक्ष व जाने माने शायर/पत्रकार ज़ाहिद आज़ाद झंडानगरी ने कहा कि सफलता हासिल करने के लिए कड़े मेहनत व संघर्ष की ज़रूरत होती है।मदरसा ख़दीजतुल कुबरा के प्रबंधक मौलाना अब्दुल अज़ीम मदनी ने कहा कि यही बच्चे कल के भविष्य हैं।उन्होंने बच्चों को नमाज़ पढ़ने की ताकीद की।


प्रोग्राम को मौलाना परवेज़ याकूब मदनी,मौलाना सऊद अख्तर,मौलाना अब्दुल्ला मक्की,मौलाना हकीम शुकरुल्लाह, मौलाना अब्दुल्लाह सल्फी आदि ने भी संबोधित किया।नन्हें नमाज़ी इनामी मुकाबले में चार सबसे ज़्यादा हाज़िर होने वाले बच्चों को इनाम में साइकिल,व 15 अन्य बच्चों को एक एक हज़ार रुपये नगद का पुरस्कार सर्टिफिकेट के साथ दिया गया।इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत हमजा ज़ाहिदी इब्न हारिस ज़ाहिदी ने कुरान पाक की तिलावत से किया।अध्यक्षता मौलाना मो0 ईसा सल्फी ने तथा संचालन अब्दुल कय्यूम मदनी ने किया।

Loading