उर्दू के वरिष्ठ पत्रकार सलमान हिंदी नेपाल में सम्मानित

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर नेपाल पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल शिक्षा समाज

सग़ीर ए खाकसार

बढनी,सिद्धार्थनगर,07 नवंबर। इण्डो नेपाल पोस्ट

नेपाल की साहित्यिक और सामजिक संस्था अरतक़ा ए उर्दू अदब ,कृष्णा नगर ने सिद्धार्थनगर नगर के वरिष्ठ उर्दू पत्रकार सलमान हिंदी को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया है।संस्था के अध्यक्ष व नेपाल के जाने माने शायर ज़ाहिद आज़ाद झंडा नगरी ने उन्हें प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया है।


सलमान हिंदी राष्ट्रीय सहारा उर्दू सिद्धार्थनगर से लंबे समय से जुड़े हैं।पिछले करीब तीन दशक से भी लंबे समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं।ज़ाहिद आज़ाद ने बताया कि हमारी संस्था समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले विभूतियों को सम्मानित करती है।संस्था का मकसद उर्दू भाषा और साहित्य को बढ़ावा देना है।हिंदी के सम्मानित होने पर पत्रकार परमात्मा उपाध्याय, सग़ीर ए खाकसार,ई0 इरशाद खान(अलीग),डॉ कुद्दुस,इरशाद अहमद, मुस्तन सेरुल्लाह,सजाउदूदीन उर्फ अन्नू,आलम आफताब जिगर,जमाल खान,शाहबाज़ खान,राहुल मोदनवाल आदि ने बधाई दी है।

Loading