सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी नरकुल के जवानों ने पिकअप पर लदे प्रतिबंधित खाद्यान्न के साथ तस्कर को धर दबोचा

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत

निजामुद्दीन सिद्दीकी

सिद्धार्थनगर,17 नवम्बर। इण्डो नेपाल पोस्ट

मंगलवार को सीमा चौकी नरकुल के जवानों ने सीमा स्तम्भ संख्या 548/(43) के पास भारत नेपाल सीमा पर एक तस्कर को भारत से नेपाल प्रतिबंधित खाद्यान्न की तस्करी करते हुए धर दबोचा।

मिली जानकारी के अनुसार पकड़ा गया तस्कर सुरेश जायसवाल पुत्र लक्ष्मण जायसवाल
निवासी- सिवलवा,थाना-,सिवलवा चौकी,जिला-कपिलवस्तु (नेपाल) का रहने वाला है।
जब्त किए गए सामान के साथ तस्कर को सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा,जिला- सिद्धार्थनगर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया ।
इस जब्ती के दौरान सीमा चौकी नरकुल की पेट्रोलिंग पार्टी मे स०उप-निरीक्षक केवल कृष्ण, आरक्षी प्रशांत,अनिल कुमार शामिल रहे ।

43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के उप- कमान्डेंट मनोज कुमार ने बताया कि, भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये गस्ती , नाका,पेट्रोलिंग के माध्यम से नियमित रूप से निरन्तर प्रयासरत है एवं नियमित रूप से अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान को जब्त किया जा रहा है|

Loading