शोहरतगढ़ चेयरमैन प्रतिनिधि यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में घायल, गाड़ी में सवार अन्य तीन की मौत

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत राजनीति

— शोहरतगढ़ चेयरमैन प्रतिनिधि व हियुवा देवी पाटन मण्डल प्रभारी सुभाष गुप्ता का परिवार घर से दिल्ली अस्पताल में भर्ती छोटे भाई के परिवार से जा रहा था मिलने

— हादसे चेयरमैन के गाड़ी चालक, पुत्री व भाई की पत्नी की हुई मौत

— परिवार समेत शोहरतगढ़ नगर पंचायत व आसपास के क्षेत्र के लोग सदमे में, परिवारीजनों को ढांढस देने पहुंच रहे लोग

एम एस खान की रिपोर्ट

शोहरतगढ़ 15 दिसम्बर। इंडो नेपाल पोस्ट

मंगलवार की सुबह नगर पंचायत शोहरतगढ़ क्षेत्रवासियों के लिए दुःखद भरी रही। नगर पंचायत शोहरतगढ़ प्रतिनिधि व हियुवा देवीपाटन मंडल प्रभारी सुभाष गुप्ता अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ घर से दिल्ली जा रहे थे। चेयरमैन प्रतिनिधि के भाई भोला का परिवार बीमारी का इलाज के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती पहले से ही है, उन्ही परिवार को देखने के लिए चेयरमैन का परिवार दिल्ली जा रहा था कि अचानक यमुना एक्सप्रेस-वे पर ग्रेटर नोएडा के जेवर थानाक्षेत्र के एक स्थान पर मंगलवार सुबह एक डम्पर से चेयरमैन के स्कार्पियो गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गया जिसमें दो महिलाओं और एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य लोगों के गंभीर रूप से घायल की की बात कही जा रही है।

इस घटना की सूचना शोहरतगढ़ नगर में आते ही सनसनी फैल गयी और सुबह से ही क्षेत्र की जनता , उनके शुभचिंतक , सभासद , मीडिया रिपोर्टर्स की भीड़ नगर पंचायत अध्यक्ष बबिता कसौधन के घर पर जमा होने लगी।लोग परिवार के लोगों को सांत्वना देते रहे। जनता व सुभचिन्तकों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। घटना में हियुवा नेता व चेयरमैन प्रतिनिधि सुभाष गुप्ता की पुत्री रिंकी 21 वर्ष , भाई की पत्नी अनीता 35 वर्ष व ड्राइवर पवन दुबे 36 वर्ष की मौके पर मौत हो गई । घटना में सुभाष गुप्ता और उनके भाई भोला की लड़की सुमन 20 वर्ष के घायल होने की सूचना है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है। घटना की की सूचना मिलते ही चेयरमैन पुत्र सौरभ गुप्ता उर्फ छोटू, संजय कसौधन, सोनू निगम समेत डुमरियागंज सिद्धार्थनगर सांसद जगदम्बिका पाल भी अस्पताल में पहुंच गए हैं। घटना सुनकर सदर विधायक श्यामधनी राही , सांसद प्रतिनिधि सूर्य प्रकाश पांडेय पहलवान , हियुवा जिला महामंत्री अजय सिंह, रिषभ सिंह , सुभाष अग्रहरि , किसोरी लाल गुप्ता , कौशल किशोर राठौर , रविंदर वर्मा , कृष्ण कुमार अग्रवाल , जय प्रकाश , श्याम सुंदर चौधरी ,रमेश गुप्ता , दुर्गेश , अजय सिंह जिला पंचायत सदस्य , अनिल मद्धेशिया ,जय राम चौरसिया ,इंद्रेश चौरसिया
आदि लोगों ने पहुंच कर मुसीबत की घड़ी में चेयरमैन व उनके परिवार सदस्यों को सांत्वना दिया।

गाड़ी चालक पवन दुबे का परिवार हुआ बेसहारा

यमुना एक्सप्रेस वे पर चिल्हिया थानाक्षेत्र के गौहनिया निवासी व शोहरतगढ़ चेयरमैन के गाड़ी चालक पवन दुबे की भी मौत से घर का चिराग बुझ गया है। मृतक की पत्नी शारदा व नाबालिग दो लड़कों व एक लड़की अचानक घटना को सुनकर बेसुध हो गये। गम के पहाड़ टूट जाने से उनकी नज़र से सब कुछ गायब हो गया। हर कोई घटना सुनकर आह भरने के साथ आँख के आंसू रोक न सके। पवन दुबे के पिता नरेंद्र दुबे का तीन साल पहले मौत हो चुकी है। पिता के मौत के बाद पवन के ऊपर घर की सारी जिम्मेदारी आ गई और वे मेहनत करके घर की सभी जिम्मेदारियों को पूरा करते थे।

Loading