कानपुर:वेब टेक्नोलॉजी का महत्व एवं जीवन में उसका उपयोग विषय पर कार्यशाला सम्पन्न

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल शिक्षा समाज

सग़ीर ए खाकसार

कानपुर,6 जनवरी।इण्डो नेपाल पोस्ट

आज के बदलते वेब टेक्नोलॉजी एवं इंटरनेट की दुनिया से छात्र छात्राओं को परिचित कराने उसकी तकनीकी से अवगत कराने वेब टेक्नोलॉजी को उनके जीवन में उपयोग कर आगे बढ़ने के उद्देश्य , एक वेब टेक्नोलॉजी का बच्चों के जीवन में महत्व एवं उसके उपयोग विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति एवं सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज करबग परसोली रनिया कानपुर देहात में अनुज कुमार सेन संस्थापक डिबग इंटरनेट वेब डिजाइनर कंपनी के नेतृत्व में किया गया।


कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता अनुज कुमार सेन ने बताया कि वेब टेक्नोलॉजी का जीवन में सर्वाधिक उपयोग है आज हमारे जीवन में इंटरनेट सभी कार्यों में इस्तेमाल हो रहा है जिसका ज्ञान प्राप्त करके हम कई तरीके से अपने कैरियर को आगे बढ़ाकर वेब डिजाइनर वेब डेवलपर सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कई पदों पर कार्य कर सकते हैं इसलिए इंटरनेट वेब वेब सिक्योरिटी डाटा सिक्योरिटी आदि में हजारों पर हमारे देश में खाली हैं और हमारे यूथ को वेब का उपयोग करके आगे बढ़ना चाहिए और अपने कैरियर को आगे ले जाना चाहिए।

इस अवसर पर रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के संस्थापक अध्यक्ष रोटेरियन सतीश चंद गुप्ता ने कहा कि क्लब से जुड़े इस स्कूल का उद्देश्य बच्चों का चतुर्मुखी विकास करना है।
चाइल्डलाइन के निदेशक कमलकान्त तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन स्कूली बच्चों को वेबदुनिया एवं इंटरनेट को समझने की आवश्यकता तथा जीवन में उसका बेहतर उपयोग कल एक अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना और अपने जीवन में उसका उपयोग कर आगे बढ़ने के लिए नितांत आवश्यक है इसीलिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया था।

Loading