श्यामदेव यादव बने सभासद एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत राजनीति समाज

एम एस खान की रिपोर्ट

शोहरतगढ़,6 जनवरी।इण्डो नेपाल पोस्ट

उत्तर प्रदेश सभासद एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नीरज इंसान द्वारा तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत बढ़नी मिल कॉलोनी निवासी व सभासद श्यामदेव यादव को प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया है।

प्रदेश महासचिव पद पर मनोनयन होने पर सभासद श्यामदेव यादव ने कहा कि संगठन ने जिस विश्वास के साथ नए पद की जिम्मेदारी सौंपी है, उसका निष्पक्ष व ईमानदारी पूर्वक निर्वहन का करते हुए जनहित के कार्य में किसी प्रकार की कोताही न करके जनसेवा को और बेहतर ढंग से करने का प्रयास होगा।

श्याम देव के प्रदेश महासचिव पद पर मनोनीत होने पर उग्रसेन सिंह, बाबा मोहम्मद इब्राहिम, शकील अहमद, वीरेंद्र तिवारी, आशीष अग्रहरि , सभासद निजाम अहमद, लडडू लाल, राजकुमार अग्रहरि , संजय जायसवाल, मो0अकबर, मो0 अहमद , नगर पंचायत शोहरतगढ के सभासद लाल जी गौड, बाबूजी अंसारी, संजीव जायसवाल आदि ने बधाई दी है।

Loading