सरहद के सितारे:होनहार छात्रों को हर वर्ष छात्रवृत्ति देकर भविष्य संवारेंगे ई. अमरेश सिंह

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत शिक्षा समाज

होनहार छात्रों को हर वर्ष छात्रवृत्ति देकर भविष्य संवारने का करेंगे काम,..उनके जज़्बे को सलाम!

शिवाजी इंटर कॉलेज बरगदवा के पूर्व छात्र रहे इंजीनियर ने पेश की अनूठी मिसाल

हाशिम रिज़वी

डुमरियागंज,8 जनवरी।इण्डो नेपाल पोस्ट

अपने बचपन की यादों और अपनी प्रथम पाठशाला से यूं तो सभी को अपार लगाव रहता है लेकिन कुछ लोग बड़े पदों पर पहुंच जाने के बाद बचपन की बातों को भूल जाते हैं lलेकिन एक पूर्व छात्र जो अब कंप्यूटर इंजीनियर के पद तक पहुंच चुका है उसे अपने विद्यालय का लगाव और गुरुजनों की दी शिक्षा उसके मन मस्तिष्क में तरोताजा हैl उस होनहार पूर्व छात्र का नाम अमरेश प्रताप सिंह है और वह जनपद के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के कमरिया खुर्द निवासी हैlतहसील क्षेत्र के बरगदवा स्थित शिवाजी इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र रहे इंजीनियर अमरेश बहादुर सिंह पिछले दिनों विद्यालय पहुंचकर कॉलेज के दो टॉपर छात्रों को अजीवन छात्रवृत्ति देने का ऐलान किया हैl

सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के ग्राम कमहरिया निवासी अमरीश बहादुर सिंह शिवाजी इंटर कॉलेज से अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करते हुए जूनियर हाई स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद हाईस्कूल इंटर व उच्च शिक्षा हासिल कर दिल्ली नोएडा में कंप्यूटर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैl वे अक्सर विदेश भी आते जाते रहते हैंl अपने प्रारंभिक विद्यालय से अपने लगाव के चलते विद्यालय के हर वर्ष हाईस्कूल व इंटर के एक एक टॉपर छात्रों को उत्साहवर्धन करने के लिए आजीवन छात्रवृत्ति देते रहने की घोषणा की हैl

अपने बचपन की यादों को साझा करते हुए इंजीनियर अमरेश प्रताप सिंह

इंजीनियर अमरेश प्रताप सिंह ने बताया कि शिवाजी इंटर कॉलेज बरगदवा से उन्हें ककहरा सीखने का मौका मिला उस समय इस पिछड़े क्षेत्र में कोई विद्यालय नहीं था शिवाजी इंटर कॉलेज के प्रबंधक रामराज सिंह के कुशल देखरेख में उस समय यह विद्यालय शिशु से जूनियर हाई स्कूल की कक्षा तक संचालित थाl यहां पर हमने पांचवी तक की शिक्षा ग्रहण की प्रारंभिक शिक्षा के दौरान गुरुजनों ने जो अनुशासन और शिष्टाचार की शिक्षा दी वह आज भी हमारे मन मस्तिष्क में तरोताजा है lहमारी सफलता के लिए विद्यालय के प्रबंधक स्वर्गीय रामराज सिंह काका व विद्यालय स्टाफ के लोगों का विशेष योगदान रहा हैl जिसे हम जीवन भर नहीं भूल सकतेl हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में सर्वाधिक अंक पाने वाले एक एक छात्रों को छात्रवृत्ति देकर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया जाएगाl
अमरेश प्रताप सिंह के इस पहल की राम अशीष पाठक. सूर्य प्रकाश सिंह. जुबेर. ओम प्रकाश आदि ने प्रशंसा करते हुए सामर्थ्य और सफल लोगों से होनहार छात्रों की हौसला अफजाई के लिए इसी तरह का कार्य करने की अपेक्षा की हैl

Loading